Tuesday, 16 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

OTT Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज

OTT New Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। इन्हें आप फैमिली और दोस्तों के साथ में एन्जॉय कर सकते हैं।

OTT New Release
Photo Credit- Social Media

OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है। इस हफ्ते भी ओटीटी लवर्स के लिए कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं। इस लिस्ट में एक्शन, थ्रिलर से लेकर हॉरर जॉनर भी शामिल है। यहां देखें कि इस हफ्ते आप किन नई फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

The Map that Leads to You

इमोशनल ड्रामा से भरपूर कहानी के साथ द मैप दैट लीड्स टू यू रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को आज 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। इसमें दो दोस्तों की यूरोप की यात्रा की कहानी दिखाई गई है, जो आगे जाकर दिलचस्प मोड़ लेती है।

Hostage

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होस्टेज रिलीज हो रही है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश के प्रधानमंत्री और फ्रांसीसी के राष्ट्रपति के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी गई है, जिसमें कई सारे राजनीतिक दांव दिखाए गए हैं। ये सीरीज कल यानी 21 अगस्त को स्ट्रीम हो रही है।

Shodha

अगर आपको साइकोलॉजिकल क्राइम टाइप बेव सीरीज देखना पसंद है तो इस हफ्ते शोध को देखने के लिए तैयार रहें। ये कन्नड़ सीरीज है, जिसमें एक वकील की कहानी दिखाई गई है। एक दिन अचानक उसकी पत्नी रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है। ये सीरीज 22 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें: Rajinikanth की Coolie बनी नोट छापने की मशीन, छावा-सैयारा के बाद बनाया शानदार रिकॉर्ड

Maa

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हॉरर फिल्म मां भी इस हफ्ते अपनी ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि काजोल की फिल्म जून, 2025 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मां और बेटी की कहानी दिखाई गई है।

Thalaivan Thalaivii

एक्टर विजय सेतुपति और नित्या मेनन की रोमांटिक एक्शन फिल्म थलाइवन थलाइवी 22 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो  शादी के बाद परिवार की उलझनों में उलझ के रह जाते हैं। बात तलाक तक पहुंच जाती है लेकिन क्लाइमैक्स काफी मजेदार है। 

First published on: Aug 20, 2025 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.