ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज दस्तक देती हैं, जिनमें से कुछ लोगों को काफी पसंद आती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर लोग फिल्में देखना पसंद करते हैं और इंडिया में साउथ-बॉलीवुड की नई फिल्में जो भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती हैं, उनमें से कुछ तो लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ देती हैं। भारत में इस समय नेटफ्लिक्स पर 10 फिल्में ट्रेंड हो रही हैं, जिनमें से कुछ को कई हफ्तों से टॉप 10 से बाहर नहीं आई हैं। चलिए देखते हैं कि अभी इंडिया में लोग सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर किन 10 फिल्मों को देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चोरी-चुपके सेट पर हीरो संग इश्क लड़ा रही ‘झनक’, दोस्त ने पोस्ट में खोली पोल? देखें वीडियो
नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 बनी ये फिल्म
इंडिया में इस समय नेटफ्लिक्स पर जिन 10 फिल्मों को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं, आइए उनके बारे में आपको बताते हैं। बॉक्स ऑफिस पर तो साउथ मूवीज का डंका बजता ही है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर भी साउथ की फिल्म ही टॉप पर बनी हुई है। सबसे खास बात ये है कि नंबर 1 पर जो फिल्म है, वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन ओटीटी पर आते ही फिल्म की कहानी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। हम नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर ‘थंडेल’ की बात कर रहे हैं, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड हो रही है।
सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में-
1.थंडेल
2. नादानियां
3. इमरजेंसी
4.विदामुयार्ची
5.आजाद
6.धूम धाम
7.डाकू महाराज
8.पुष्पा 2 द रूल
9.द इलेक्ट्रिक स्टेट
10. लकी भास्कर
नेटफ्लिक्स पर 15 हफ्ते से हो रही ट्रेंड
नेटफ्लिक्स पर पिछले 15 हफ्तों से एक फिल्म टॉप 10 का हिस्सा बनी हुई है, जो इतने समय बाद टॉप 5 से भी बाहर हुई है। 11 हफ्तों तक टॉप 5 में बनी रहने के बाद अब यह फिल्म नंबर 10 पर आई है। यह फिल्म एक साउथ फिल्म है, जिसमें दुलकर सलमान अहम रोल में हैं और उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। इस फिल्म का नाम ‘लकी भास्कर’ है, जिसने थियेटर के बाद ओटीटी पर तहलका मचाया हुआ है। ओटीटी पर आने के बाद से यह लोग पहले से कई गुना ज्यादा पॉपुलर हो गई है और इसकी कहानी ने लोगों को दिल भी जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर कब रिलीज होगी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’? आमने-सामने होंगे मनोज-जयदीप