Free Web Series On OTT: जहां पहले थिएटर पर फिल्में देखने का एक अलग ही क्रेज था वहीं अब इसकी जगह ओटीटी ने ले ली है। लेकिन यहां पर भी एक जगह पर पेंच फंसता है जब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) को रिचार्ज करवाना पड़ता है। कुछ तो बहुत सस्ते हैं, लेकिन कुछ महंगे भी हैं, जो कुछ लोग रिचार्ज नहीं करवाते हैं। कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं जहां पर आप फ्री में फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। अब बात आती है कंटेंट की, अगर आप हॉरर, रोमांटिक और कॉमेडी कंटेंट देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपको कुछ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एक्शन थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख आपका दिवाली धमाल डबल हो जाएगा।
‘हंटर’
अगर आप कॉमेडी देखकर बोर हो गए हैं तो अब कोई टेंशन की बात नहीं है। दिवाली की छुट्टियों में आप ईशा देओल और सुनील शेट्टी की हंटर को देख सकते हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है जिसे एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर कई बार देखा गया है।
‘भौकाल’
इस लिस्ट में अगला नाम आता है भौकाल का जो एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है, जो बेशक पुरानी हो गई है, लेकिन छुट्टी वाले दिन लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप पर क्या बोलीं मलाइका? एक्ट्रेस का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
‘हैक’
आपने कई बार साइबर क्राइम के बारे में पढ़ा और सुना होगा। इससे न तो आम लोग बल्कि सेलिब्रिटी भी नहीं बचे हैं। इसी साइबर क्राइम पर आधारित सीरीज हैक को आप एमएक्स प्लेयर पर फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
‘क्राइम आजकल’
अगली वेब सीरीज है ‘क्राइम आजकल’ जिसमें केके मेनन की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। अगर आपने अब तक नहीं देखी तो जल्दी से देख लें वो भी फ्री-फ्री-फ्री।
‘मत्स्य कांड’
अगर आप एक्शन थ्रिलर कंटेंट देखने के शौकीन हैं और अब तर रवि दुबे की ‘मत्स्य कांड’ नहीं देखी तो आपने कुछ नहीं देखा। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे देख आपका भी दिमाग घूम जाएगा कि क्या देख लिया। अब तारीफ तो इतनी सुन ही ली है तो जल्दी के एमएक्स प्लेयर पर फिल्म भी देख डालो।
यह भी पढ़ें: हिट फिल्मों की मल्लिका, पेरेंट्स की मौत से हुआ डिप्रेशन, करियर के पीक पर छोड़ी फिल्में