Adult Web Series Hello Mini: नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, जी5 के अलावा एम एक्स प्लेयर पर आपको एक से बढ़कर एक बोल्ड और एडल्ट वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म की सीरीज आश्रम ने तो लोगों को दिवाना बना दिया था। मगर आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे है, जिसके तीन सीजन एम एक्स प्लेयर पर मौजूद है और इसके तीनों सीजन में बोल्ड और इंटीमेट सीन की जैसे भरमार है, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ ही देख सकते हैं। हालांकि रोमांटिक सीन्स के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है, जो आपको बांधे रखती है।
वेब सीरीज ने मचाया कोहराम
एम एक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज ने हर तरीके से ओटीटी पर कोहराम मचा दिया है, क्योंकि कहानी आपको आगे बढ़ने पर मजबूर करती है और इसमें मौजूद इंटीमेट सीन आपको रिपीट का बटन दबाने पर मजबूर कर देंगे। इस वेब सीरीज का नाम हेलो मिनी है, जिसे सिर्फ 18 प्लस लोग ही देख सकते हैं। इस सीरीज को 18 प्लस की कैटेगरी में इसलिए रखा गया है, क्योंकि इस सीरीज के हर एपिसोड में आपको एक ना एक बोल्ड सीन देखने को जरूर मिलेगा।
फ्री में उठाए वेब सीरीज का मजा
सबसे अच्छी बात ये है कि जहां आपको बाकी प्लेटफॉर्म पर 18 प्लस और बोल्ड सीन से भरी फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। वहां आप इस सीरीज के तीनों सीजन को एम एक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। बोल्ड सीन ही नहीं बल्कि सीरीज की स्टारकास्ट भी काफी शानदार है और ऐसे में आप सीरीज से बिल्कुल भी बोर नहीं होने वाले हैं।
वेब सीरीज की स्टारकास्ट
हेलो मिनी में अनुजा जोशी, प्रिया बनर्जी, मृणाल दत्त, अंशुल पांडे और अंकुर राठी जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं। पूरी सीरीज अनुजा जोशी के ईर्द-गिर्द घूमती है और लोग इस सीरीज को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। सभी स्टार्स की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त है और सीरीज में इंटीमेट सीन तो भर-भर दर्शकों के लिए परोसे गए हैं। हेलो मिनी सीरीज नोवोनेल चक्रवर्ती और क्रोक्टेल्स द्वारा लिखे गए नॉवेल पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें: 14 साल बाद तलाक, पति ने एक्ट्रेस संग रचाई दूसरी शादी, 5 महीने बाद अब हसीना तलाश रही नया प्यार