Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 3 लोगों को एंटरटेन कर रहा है और लोग शो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इन दिनों बिग बॉस हाउस में जमकर बवाल मचा हुआ है, जब से अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा है। तब से शो अचानक से लाइमलाइट में भी आ गया है और लोग इस सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय भी दे रहे हैं। शो में कुछ कंटेस्टेंट तो काफी धमाल मचा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं जिन्हें देखने के में बिल्कुल मजा नहीं आ रहा है। ऐसे में हमने E24 bollywood पर एक पोल चलाया था, जिसमें हमने सवाल पूछा था कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कौन फालतू कंटेस्टेंट है? तो चलिए बताते है कि जनता ने किसे फालतू कंटेस्टेंट का खिताब दिया है।
4 कंटेस्टेंट के बीच हुआ मुकाबला!
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में से 4 कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं और अब 16 में से सिर्फ 12 ही लोग बचे हैं। इन 12 कंटेस्टेंट्स में से सिर्फ 4 ऐसे घरवालों के नाम पोल में दिए गए थे, जो शो में कुछ खास करते नजर नहीं आते हैं। इन चार कंटेस्टेंट के नाम हैं- सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल और कृतिका मलिक। चलिए देखते हैं कि इन चारों में से लोगों ने किसे बिग बॉस ओटीटी 3 का फालतू कंटेस्टेंट बताया है।
कौन है फालतू कंटेस्टेंट?
E24 bollywood के पोल पर लोगों ने अपने जवाब दिए हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि उनके मुताबिक कौन घर में इस समय फालतू कंटेस्टेंट है। ना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल और कृतिका मलिक में से लोगों ने सबसे ज्यादा नाम अरमान मलिक की वाइफ कृतिका मलिक का लिया है। लोगों की नजरों में बिग बॉस ओटीटी 3 का अगर कोई सबसे फालतू कंटेस्टेंट है, तो वो कृतिका मलिक है। सबसे ज्यादा वोट कृतिका ही दिए गए हैं और उसके अलावा कुछ लोगों ने दीपक और वड़ा पाव गर्ल का नाम लिया है।
अरमान ने उठाया विशाल पर हाथ
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) बीती रात अरमान मलिक ने अपनी वाइफ कृतिका पर कमेंट करने को लेकर विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ मारा। उस थप्पड़ की गूंज ने सिर्फ बिग बॉस हाउस बल्कि उसके बाहर भी बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अरमान मलिक के खिलाफ बोल रहे हैं और उन्हें शो से बाहर नहीं करने की वजह से मेकर्स को भी जमकर लताड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तीन बार टूटी शादी, अब बेटे के उम्र के लड़के पर आया दिल, लिपलॉक कर रिश्ता किया कंफर्म