Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से 5 दिन पहले विनर का नाम लीक, इस कंटेस्टेंट के नाम होगी ट्रॉफी!

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पास आते ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' के वीकेंड के वॉर में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बेघर हो चुके हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं और इसी के साथ शो के विनर के नाम को लेकर भी कयास लगने लगी हैं।

Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के वीकेंड के वॉर में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बेघर हो चुके हैं। फिनाले के पास आते ही शो में शो में ट्रॉफी जीतने की जंग कंटेस्टेंट्स के बीच तेज हो गई है। हर कोई देखना चाहता है कि कौन इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है। हर कोई अपने गेम को अच्छा करने में लगा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंप्रेस करने में जुटा है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं और इसी के साथ शो के विनर के नाम को लेकर भी कयास लगने लगी हैं।

‘द खबरी’ का वायरल ट्वीट

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर एक्स पर ‘द खबरी’ लगातार अपडेट दे रहा है और घर से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ साझा कर रहा है। इस बीच ‘द खबरी’ का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो शो के विनर के नाम को लेकर अटकलें लगाते दिख रहे हैं। इस ट्वीट के मुताबिक, लास्ट में सना मकबूल, लवकेश कटारिया और नैजी के बीच फिनाले में मुकाबला देखने मिल सकता है और इन तीनों में से ही कोई एक विनर होगा।

यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन से धोखा देती रहीं ये 5 हीरोइनें, ऑडियंस समझती थीं सच

कौन होगा विनर?

‘द खबरी’ के ट्वीट में लिखा है, ‘अगर ऑडियंस वोट के आधार पर एलिमिनेशन हुए तो नैजी वर्सेस लवकेश होगा। और नैजी ट्रॉफी के लिए सबसे आगे रहेंगे। हालांकि मेरे मुताबिक दोनों ही ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ की ट्रॉफी के लायक नहीं हैं। लेकिन अगर बिग बॉस कुछ ट्विस्ट लाते हैं तो सना मकबूल परफॉर्मेंस और पर्सनालिटी के आधार पर विजेता हो सकती हैं।’

फिनाले में रिवील होगा नाम

गौरतलब है कि इस पोस्ट के आधार पर द खबरी ने सिर्फ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विजेता के नाम का अनुमान लगाने की कोशिश की है, फिलहाल विनर के नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वैसे बिग बॉस हाउस में सना मकबूल के गेम को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और वो सभी घरवालों को कांटे की टक्कर भी दे रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना भी है कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी जीतने की लायक हैं, अब ग्रैंड फिनाले के दिन ही साफ होगा कि इस सीजन का विनर कौन बनता है?

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 के लिए पति शोएब को ट्रेनिंग दे रहीं Dipika Kakar! व्लॉग से मिला हिंट

 

 

First published on: Jul 28, 2024 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.