अप्रैल का पहला हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते मनोरंजन जगत में धमाका होने वाला है क्योंकि 6 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये नई रिलीज दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का मौका देंगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में…
1. टेस्ट
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा, आर. माधवन और सिद्धार्थ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टेस्ट’ सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, एक क्रिकेट खिलाड़ी, एक वैज्ञानिक और एक शिक्षक। तीनों की लाइफ को कनेक्शन के बारे में इसमें दिखाया जाएगा। ‘टेस्ट’ 4 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
2. चमक: द कन्क्लूजन
म्यूजिक इंडस्ट्री पर बेस्ज वेब सीरीज ‘चमक’ का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब इसका दूसरा सीजन ‘चमक: द कन्क्लूजन’ आने वाला है। इस बार कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। सीरीज 4 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
3. अदृश्यम 2 – द इनविजिबल हीरोज
थ्रिलर और जासूसी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है ‘अदृश्यम 2 – द इनविजिबल हीरोज’ वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। इसमें पूजा गौर और एजाज जैसे स्टार्स शामिल हैं। इसमें रहस्य और सस्पेंस का भरपूर तड़का होगा। यह सीरीज 4 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।
4. किंग्सटन
साउथ सिनेमा के फैंटेसी और हॉरर लवर के लिए ‘किंग्सटन’ किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। तमिल भाषा में बनी यह हॉरर फिल्म पहले 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आ रही है। 4 अप्रैल को यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ के आगे इस फिल्म ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी काटा गदर
5. बॉन्ड्समैन
हॉलीवुड की एक्शन-हॉरर वेब सीरीज ‘बॉन्ड्समैन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने के लिए आ रही है। यह सीरीज एक यूनिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक्शन और हॉरर मिक्स देखने को मिलेगा। 3 अप्रैल को यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
6. टच मी नॉट
अगर आप क्राइम ड्रामा के शौकीन हैं, तो ‘टच मी नॉट’ आपके लिए परफेक्ट सीरीज हो सकती है। इस वेब सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे। यह सीरीज 4 अप्रैल, 2025 को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी।
यह भी पढ़ें: पहले दिन की कमाई में अपनी 9 फिल्मों से पिछड़े सलमान, जानें सिकंदर का कलेक्शन