Prime Video Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज का अंबार लगा रहता है, जिसकी वजह से लोगों का ध्यान अब सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर लगा रहता है। हर हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में-सीरीज रिलीज हो रही हैं और आज हम आपको एक मर्डर मिस्ट्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर मौजूद है, जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा हुआ है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी क्या है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show के दास दादा का निधन, कॉमेडियन कीकू हुए इमोशनल
मर्डर मिस्ट्री के साथ थ्रिलर का मजा
बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ की फिल्में लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। खासतौर कम बजट और छोटे एक्टर्स की फिल्मों की कहानी लोगों को इंप्रेस कर रही है और हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो भी एक तमिल फिल्म है, जो 18 अप्रैल को थियेटर में रिलीज हुई थी। रिलीज के 21 दिन बाद फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है, जिसकी कहानी में सस्पेंस और थ्रिलर दोनों है।
क्या है टेन आवर्स की कहानी
इस फिल्म का डायरेक्शन इलियाराजा कलियापेरुमल ने किया है, ये एक लड़की के मर्डर की कहानी है, जिसके सस्पेक्ट 25 लोग हैं। चलती बस में हुए इस खून के लिए पुलिस खुद को 10 घंटे पीछे लेकर जाती है। अब पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझाती है और लड़की का खूनी आखिर कौन निकलता है, ये देखने के लिए आपको प्राइम वीडियो का रूख करने पड़ेगा।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
फिल्म टेन आवर्स की कहानी बेहद रोचक है और अगर आप इसे एक बार देखना शुरू कर देते हैं। तो क्लाइमैक्स तक मूवी आपको बोर नहीं होने देगी और सस्पेंस इतना है कि वो आपको बिल्कुल फिल्म से नजर नहीं हटाने देगा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीबन 2 करोड़ रुपये कमाई की थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है और इसके IMDB ने 7.3 रेटिंग दी है।
यह भी पढ़ें: परेश रावल संग अक्षय कुमार की 8 फिल्में, जानें BO पर कैसा रहा जोड़ी का हाल?