Amaran OTT Release Date: इस दिवाली सिनेमाघर में तीन फिल्मों ने एक साथ दस्तक दी थी। अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अंगेन और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 दिवाली पर बड़े जोर-शोर से प्रमोशन के साथ रिलीज हुई थी। इन दोनों मूवीज के अलावा तमिल फिल्म ‘अमरन’ भी दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को थियेर में आई थी। फिल्म में एक्टर शिवकार्तिकेयन और एक्ट्रेस साई पल्लवी अहम रोल में है और यह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में एक बन गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है और अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया है।
29 दिन में फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
कमल हासन द्वारा बनाई फिल्म ‘अमरन’ ने रिलीज के 29 दिन के अंदर दुनियाभर में करीब 322 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है और लोगों इस फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म की कहानी अशोक चक्र पुरस्कार विजेता मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर बनी है।
यह भी पढ़ें: 92 करोड़ भरने वाला हाई टैक्सपेयर सेलिब्रेटी कौन? सलमान-विराट को छोड़ा पीछे
ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘अमरन’ (Amaran OTT Release Date)
तमिल फिल्म ‘अमरन’ की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसी खबरें थीं कि यह फिल्म 11 दिसंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। मगर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अमरन’ 5 दिसंबर को ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मगर सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘अमरन’ के मेकर्स ने ही फिल्म के थियेटर रिलीज के 5 हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था।
‘अमरन’ की कहानी
इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी है और यह फिल्म बुक ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज’ में मेजर मुकंद की कहानी पर बनी है। फिल्म में मजर मुकुंद का रोल एक्टर शिवकार्तिकेयन और उनकी वाइफ इंदु रेबेका वर्गीस का रोल साई ने निभाया है। फिल्म में इन दोनों की जर्नी और कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में इनकी मौत की सच्ची घटना को दिखाया गया है।