ओटीटी का दौर है और थियेटर के बाद मूवीज सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती हैं। ओटीटी पर फिल्मों को अब थियेटर से ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं, जिसकी वजह से कई बार तो फिल्में डायरेक्ट ओटीटी पर ही स्ट्रीम की जाती हैं। हाल ही में 2025 में रिलीज हुई फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। चौंकाने वाली बात ये है कि फ्लॉप रहने वाली इस रोम-कॉम मूवी ओटीटी पर आते ही छा गई है। भारत में ओटीटी पर नंबर 1 पर ये फिल्म ट्रेंड हो रही है, चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Video पर कब रिलीज होगी Farzi 2? शाहिद कपूर की सीरीज पर आया ताजा अपडेट
ओटीटी पर नंबर 1 बनी फ्लॉप फिल्म
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के महज तीन दिन के अंदर ही ये कॉमेडी एंटरटेनर दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है और ट्रेंडिंग लिस्ट में पहला नंबर हासिल कर चुकी है।
कैसी है फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’
इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान मुदस्सर अजीज के हाथों में थी, जिसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिला। रिश्तों के टकराव, प्यार के जाल और कॉमेडी से भरा ड्रामा इस फिल्म में देखने को मिलता है, तो अगर आप इस फिल्म के थियेटर में देखने से चूक गए हैं, तो आप इसे ओटीटी पर जरूर देखें।
थिएटर से ओटीटी तक दर्शकों का दिल जीता
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में यूनिक लव ट्रायंगल की कहानी दिखाई गई है और मूवी में खूब सारी पंचलाइन और कॉमेडी भरी हुई है, जिसे देखकर आप हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। 60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने अपने बजट का भी 10% ही कमाया था। इस वजह से यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी अर्जुन कपूर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी के झंझटों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी बनी हैं और रकुल प्रीत सिंह उनकी जिंदगी में फिर से एंट्री करती हैं, जिससे हंगामेदार मस्ती और लव-हेट ड्रामा शुरू होता है। अगर आप मिड-वीक ब्लूज से जूझ रहे हैं और कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसे अभी जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करें और हंसी से भरपूर रोमांटिक सफर का मजा लें।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 ने तोड़ा 2025 की 11 फिल्मों का रिकॉर्ड, ओपनिंग वीकेंड पर दिखा बोलबाला