---विज्ञापन---

ऑस्कर की भीड़ में’Oppenheimer’ निकली आगे, ‘Barbie’ और ‘Poor Things’ लाइन में पीछे

Oscars 2024 Live Update: ऑस्कर अवॉर्ड में ओपेनहाइमर को सबसे अधिक नॉमिनेशन मिले हैं, साथ ही उन ये भी जान लें कि किसे कितने नॉमिनेशन मिले हैं।

Oscars 2024
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Oscars 2024 Live Update:  फिल्मों को दिए जाने वाले नामी सम्मान में ऑस्कर अवॉर्ड  (Oscars 2024) का नाम आगे आता है। हर स्टार का सपना होता है कि उसे ऑस्कर मिले। अभी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 96 वें अकादमी पुरस्कार चल रहा है। ये अवॉर्ड शो 11 मार्च को भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सुबह 4 बजे लाइव स्ट्रीम होगा। ऑस्कर को जिमी किमेल होस्ट कर रहे हैं। इस इवेंट में ओपनहाइमर को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। आइए देखते हैं कि कौन ऑस्कर की रेस में आगे है और कौन पीछे।

ओपेनहाइमर रेस में आगे

बात इस बार की उस फिल्म की करें जो ऑस्कर की रेस में आगे निकलती नजर आ रही है तो वो है ओपनेहाइमर। किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। ऐसे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरे ऑस्कर में अगर किसी का दबदबा दिख रहा है तो वो है ओपेनहाइमर।

और कौन लिस्ट में शामिल

वहीं बात उन फिल्मों  की करें जो ओपेनहाइमर से कुछ पीछे हैं तो सबसे पहले नाम आएगा पुअर थिंग्स का जिसे 11 नॉमिनेशन मिले हैं। साथ ही बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून समेत कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की टू किल ए टाइगर ऑस्कर में नॉमिनी है।

एक नजर पूरी नॉमिनेशन लिस्ट पर

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

द टीचर्स लाउंज, जर्मनी
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट, यूके
परफेक्ट डेज, जापान
सोसाइटी ऑफ द स्नो, स्पेन

बेस्ट मोशन पिक्चर

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
बार्बी
द होल्डोवर्स
अमेरिकन फिक्शन
एनॉटमी ऑफ अ फॉल
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
मैस्ट्रो
पास्ट लाइव्स
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर
यॉर्गोस लेंथीमॉस- पुअर थिंग्स
जोनाथन ग्लैजर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
जस्टिन ट्रीट- एनॉटमी ऑफ ए फॉल
मार्टिन स्कॉर्सेसी- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल

एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स
सैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉल
कैरी मुलीगन- मैस्ट्रो
एनेट्टे वेनिंग- नायाड
लिली ग्लैडस्टोन-किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल

किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर
जैफरी राइट-अमेरिकन फिक्शन
कोलमैन डोमैनिगो- रस्टिन
बार्डली कूपर- मैस्ट्रो
पॉल जिआमट्टी- द होल्डोवर्स

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
मार्क रफेलो (पुअर थिंग्स)
रायन गोसलिंग (बार्बी)
स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन)
रॉबर्ट डीनीरो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)
डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)
अमेरिका फेरेरा (बार्बी)
डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल)
जॉडी फोस्टर (नायाड)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

टू किल अ टाइगर
बोबी वाइन- द पीपुल्स प्रेसीडेंट
द एटरनल मेमोरी
फोर डॉटर्स
20 डेज इन मेरियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

आइलैंड इन बिटवीन
द एबीसीज ऑफ बुक बैनिंग
द बारबर ऑफ द लिटिल रॉक
द लास्ट रिपेयर शॉप
नाय नाय एंड वाय पो

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

ओपेनहाइमर- एलेन मिरोजनिक
बार्बी- जैकलीन डुरान
पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून- जैकलीन वेस्ट
नैपोलियन- जेंटी येट्स, डेव क्रॉसमैन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
आवर यूनिफॉर्म
पैचीडर्मी
लेटर टू अ पिग
नाइनटी फाइव सेंसेज

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
अमेरिकन फिक्शन
बार्बी
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

मे डिसेम्बरॉ
पास्ट लाइव्सॉ
एनॉटमी ऑफ अ फॉल
द होल्डोवर्स
मैस्ट्रो

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी
द फायर इनसाइड- फ्लेमिन हॉट
आइ जस्ट केन- बार्बी
इन नेवर वेंट अवे- अमेरिकन सिम्फनी
WAHZHAZHE- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोर

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
अमेरिकन फिक्शन
इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

रोबो ड्रीम्स
द ब्वॉय एंड द हेरोन
एलिमेंटल
निमोना
स्पाइडरमैन- एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

बार्बी
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
नैपोलियन

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
एनॉटमी ऑफ अ फॉल
द होल्डोवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट साउंड

ओपेनहाइमर
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
द क्रिएटर
मैस्ट्रो
मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट-1

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

नैपोलियन
गॉडजिला माइनस वन
द क्रिएटर
गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग- पार्ट वन

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
एल कोन्डे
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
मैस्ट्रो

First published on: Mar 11, 2024 04:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.