---विज्ञापन---

‘ओपेनहाइमर’ की हुई चांदी, अकेली फिल्म ने अपने नाम किए कई अवार्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट

Oscars 2024 Live Update: ऑस्कर 2024 का आयोजन चल रहा है जिसमें भारत की एकमात्र डॉक्यूमेंट्री फीचर मूवी' कैटगरी में 'टू किल ए टाइगर' नॉमिनेट है। आइए जानते हैं की स्टेज पर क्या हो रहा है।

Oscars 2024
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Oscar 2024 Live Update: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 की शुरुआक हो चुकी है। 10 मार्च 2024 को इस इवेंट का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुआ। भारत में 11 मार्च 2024 को सुबह के 4:30 बजे से इसका सीधा प्रसारण हो चुका है। आप भी अगर इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं। हालांकि भारत की एकमात्र ‘डॉक्यूमेंट्री फीचर मूवी’ कैटगरी में ‘टू किल ए टाइगर’ नॉमिनेट है। वहीं बीते साल बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में एसएस राजामौली की मूवी ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर मिला था। ऑस्कर में ओपेनहाइमर को मिले 13 नॉमिनेशन ‘पुअर थिंग्स’ को मिले 11 नॉमिनेशन और ‘बार्बी’ पर भी है। आइए, देखते हैं कि किसे कौन का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है-

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

इस कैटेगिरी के लिए पुअर थिंग्स को ऑस्कर मिला है। हालांकि कैटेगिरी में 5 नाम नॉमिनेट थे,

बार्बी
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
नैपोलियन

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

इस कैटेगिरी में भी पुअर थिंग्स ने मारी बाजी, जबकि इसके अलावा 5 नाम और नॉमिनेट थे।

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
ओपेनहाइमर- एलेन मिरोजनिक
बार्बी- जैकलीन डुरान
पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून- जैकलीन वेस्ट
नैपोलियन- जेंटी येट्स, डेव क्रॉसमैन

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

इस कैटेगिरी के लिए अमेरिकन फिक्शन को ऑस्कर मिला है जबकि नीचे दिए गए नाम भी इस विस्ट में शामिल थे।

ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
बार्बी
द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

इस कैटेगिरी का अवॉर्ड एनॉटमी ऑफ अ फॉल को मिला है, वहीं लिस्ट में ये नाम भी थे।

मे डिसेम्बरॉ
पास्ट लाइव्सॉ
द होल्डोवर्स
मैस्ट्रो

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

‘द बॉय एंड द हेरॉन’ को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर मिला है, वहीं लिस्ट में ये नाम भी शामिल थे

रोबो ड्रीम्स
एलिमेंटल
निमोना
स्पाइडरमैन- एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर मिला है वहीं लिस्ट में ये नाम भी थे।

आवर यूनिफॉर्म
पैचीडर्मी
लेटर टू अ पिग
नाइनटी फाइव सेंसेज

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स) को ऑस्कर मिला लिस्ट में ये नाम भी थे शामिलबेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर)
अमेरिका फेरेरा (बार्बी)
डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल)
जॉडी फोस्टर (नायाड)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

गॉडजिला माइनस वन को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर मिला है, इस लिस्ट में ये नाम भी थे।

नैपोलियन
द क्रिएटर
गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
मिशन इम्पोसिबल- डेड रेकनिंग- पार्ट वन

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर मिला है, जबकि लाइन में ये फिल्में भी थीं।

पुअर थिंग्स
एनॉटमी ऑफ अ फॉल
द होल्डोवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

इस कैटेगिरी के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को (ओपेनहाइमर) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर मिला है। और भी नाम इस लिस्ट में थे।

मार्क रफेलो (पुअर थिंग्स)
रायन गोसलिंग (बार्बी)
स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन)
रॉबर्ट डीनीरो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

इस कैटेगिरी में द लास्ट रिपेयर शॉप को ऑस्कर मिला है।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

इस कैटेगिरी के लिए 20 डेज इन मेरियुपोल को ऑस्कर मिला है।

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

इस कैटेगिरी में ओपेनहाइमर को ऑस्कर मिला है।

बेस्ट ओरिजिन सॉन्ग- वाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम (ओपेनहाइम फिल्म के लिए)

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

First published on: Mar 11, 2024 06:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.