Oscar 2026 Nominations: ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन आज सामने आ गए हैं. 22 जनवरी को शाम से ही भारत समेत दुनियाभर की नजरें इन नॉमिनेशन पर लगी थीं. अब इसके नॉमिनेशन सामने आ गए हैं. घोषित इस नॉमिनेशन लिस्ट से भारत की तरफ से गई फिल्म ‘होमबाउंड’ बाहर हो गई. वहीं फिल्म ‘सिनर्स’ ने 16 नॉमिनेशन के साथ ऑस्कर में इतिहास रच दिया है. बता दें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को होना है.
‘सिनर्स’ ने रचा इतिहास
98वें ऑस्कर की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है. लिस्ट में फिल्म ‘सिनर्स’ ने इतिहास रच दिया है. ‘सिनर्स’ ने इस बार के ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन हासिल किए हैं, जो अब तक ऑस्कर के इतिहास में किसी भी फिल्म को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हैं. इससे पहले किसी भी फिल्म ने ये करिश्मा नहीं कर दिखाया था.

ऑस्कर से बाहर हुईं भारत की फिल्में
इस नॉमिनेशन में भारत की सारी उम्मीदें फिल्म ‘होमबाउंड’ पर टिकी थीं. लेकिन अब ये नॉमिनेशन से बाहर हो चुकी है. इसके अलावा ‘कांतारा चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ जैसी फिल्मों का नाम बेस्ट पिक्चर की रिमाइंडर लिस्ट में शामिल किया गया था. इन फिल्मों को भी कोई नॉमिनेशन नहीं मिला. इसे तरह इस बार ऑस्कर में भारत के हाथ कुछ भी नहीं आया.
‘होमबाउंड’ को ऑस्कर की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में शामिल किया गया था. इस कैटिगरी में जिन फिल्मों को नॉमिनेशन मिला उनमें ‘द सीक्रेट एजेंट’ ( ब्राजील), ‘इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट’ (फ्रांस), ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ (नॉर्वे), ‘सिरात’ (स्पेन), ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ (ट्यूनीशिया) जैसी फिल्में शामिल हैं.