Wednesday, 16 April, 2025

---विज्ञापन---

उर्वशी रौतेला से किस बात का ओरी ने लिया बदला! पार्टी में धक्का देने पर खुद किया रिवील

उवर्शी रौतेला से बदला लेने पर ओरी ने बात की है। उन्होंने बताया है कि मजाकिया अंदाज में उन्होंने एक्ट्रेस को पार्टी में धक्का दे दिया था। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

urvashi rautela
urvashi rautela

ओरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी के 31वें बर्थडे पार्टी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की जबरदस्त एंट्री ने उन्हें असुरक्षित महसूस कराया था। उन्होंने बताया कि उस पार्टी में उन्होंने स्पॉटलाइट के साथ एंट्री ली थी। ओरी ने बताया कि वह उस समय टेबल पर बैठे थे और उर्वशी जैसे ही स्पॉटलाइट के साथ आईं, पूरा माहौल किसी फिल्मी सीन जैसा लगने लगा।

जब उर्वशी रौतेला ने खींची लाइमलाइट

ओरी ने स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उर्वशी की एंट्री इतनी शानदार थी कि वह खुद को रोक नहीं पाए थे। इसके बाद ही उन्होंने अपना फोन निकालकर उस सीन को उन्होंने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था। उन्होंने मजाक में कहा, “अगर आप डोनाल्ड ट्रम्प भी होते, तो भी रिकॉर्ड जरूर करते।” उन्होंने यह भी माना कि वह आमतौर पर अपनी इनर ग्लो पर भरोसा करते हैं, लेकिन उस दिन उर्वशी ने सारी लाइमलाइट ले ली थी।

धक्का देने वाले वीडियो से पर की बात

ओरी ने बताया कि उर्वशी से उन्होंने जिस तरह मजाक में डांस करते हुए ‘दबिडी दबिडी’ गाने पर धक्का दिया था। वह असल में एक सोचा-समझा बदला था। उन्होंने कहा कि यह बदला था उस स्पॉटलाइट एंट्री का जिसने उनकी इमेज को उस दिन ‘फीका’ कर दिया था। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा भी था, “उर्वशी, तुम बहुत ज्यादा लाइमलाइट खींच लिया। मैं बहुत असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

यह  भी पढ़ें:  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? टैरो कार्ड रीडर की भविष्यवाणी

उर्वशी को लेकर बोले- ‘ये महिला जानती है कि क्या कर रही है’

ओरी ने उर्वशी के बारे में बात करते हुए बताया कि जिस कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने एंट्री ली थी, वह काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने कहा, “ये महिला जानती है कि वह क्या कर रही है।” उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब वह खुद भी सीख रहे हैं कि ऐसे मौकों पर किस तरह लाइमलाइट बटोरी जा सकती है।

उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला हाल ही में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में एक स्पेशल डांस नंबर ‘सॉरी बोल’ में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही ‘कसूर 2’ में आफताब शिवदासानी के साथ नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म होगी।

यह  भी पढ़ें: किस बात से निराश हैं अमिताभ बच्चन? फैंस द्वारा दिए गए सुझाव पर फिर किया पोस्ट

First published on: Apr 15, 2025 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.