Oops! Ab Kya? Review: गलती से गर्भवती बनने की कहानी Oops! Ab Kya? देखें JioHotstar
Oops! Ab Kya? Review
Oops! Ab Kya? Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'ऊप्स अब क्या?' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली ये ओटीटी पर अब रिलीज हो गई है। यह शो मशहूर सीरीज "जेन द वर्जिन" से प्रेरित है। यह एक दिलचस्प मेडिकल ड्रामा के साथ क्राइम, रोमांस और इमोशल भरी कहानी है। जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी जैसे फेमस स्टार्स ने इसकी कहानी में जान डाल दी है। आइए जानते हैं, कैसी है यह सीरीज।
कहानी: जब एक मेडिकल गलती ने बदल दी जिंदगी
'ऊप्स अब क्या?' सीरीज की कहानी रूही (श्वेता बसु प्रसाद) नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। इस लड़की की जिंदगी एक मेडिकल चेकअप के दौरान हुई गलती से पूरी तरह बदल जाती है। वह गलती से आईवीएफ के जरिए गर्भवती हो जाती है। इसके बाद उसे पता चलता है कि बच्चे का पिता समर (आशिम गुलाटी) है, जो उसका बचपन का क्रश और एक फेमस डॉक्टर का सौतेला भाई भी होता है।
रूही इस सिचुएशन को एक्सेप्ट करने की कोशिश करती है। लेकिन उसका लवर ओमकार (अभय महाजन) जो उससे शादी करने वाला था वह इससे काफी प्रभावित होता है। इसी बीच, ओमकार को समर और उसके परिवार की क्रिमिनल एक्टिविटी का भी पता चल जाता है। इसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है।
थ्रिलर और रोमांस का दिलचस्प मोड़
जहां एक तरफ रूही अजीब सी सिचुएशन से गुजर रही होती है। वहीं दूसरे ओर ओमकार को पता चलता है कि समर और उसके परिवार का काला सच कुछ और ही है। वह एक खुफिया अधिकारी होने के नाते इन अपराधों की जांच करता है। इसी बीच, रूही को समर के लिए फिर से फीलिंग्स जाग जाती हैं। इसके बाद उसके और ओमकार के रिश्ते में नई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। क्या रूही फिर से समर के प्यार में पड़ जाएगी? या ओमकार के साथ अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करेगी? यही सवाल इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाता है।
दमदार कहानी के साथ कुछ कमियां
'ऊप्स अब क्या?' की कहानी दिलचस्प है और हर एपिसोड में एक नया मोड़ देखने को मिलता है। हालांकि, कुछ जगहों पर निर्देशन में खामियां नजर आती हैं, जैसे कि डायलॉग डिलीवरी और लिप-सिंक में गड़बड़ी, जिससे दर्शकों का ध्यान कहानी से हट सकता है। फिर भी, सीरीज का रोमांचक प्लॉट और कॉमेडी के हल्के-फुल्के पल इसे एक अच्छा एंटरटेनमेंट का सोर्स बना दिया है। इस सीरीज में कई शानदार स्टार्स हैं। इसमें जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी जैसे फेमस स्टार भी शामिल हैं। श्वेता बसु प्रसाद के रोल रूही की तारीफ मिल रही है। अभय महाजन और आशिम गुलाटी ने भी अपने किरदारों को मजबूती से निभाया है, खासतौर पर ओमकार के रूप में अभय महाजन की परफॉर्मेंस काफी दमदार रही है।
यह भी पढे़ं: Emergency से लेकर Aashram 3 तक, ओटीटी की मोस्ट अवेटेड फिल्में-वेब सिरीज
देखनी चाहिए या नहीं?
अगर आप रोमांस, थ्रिलर और हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली सीरीज देखना पसंद है, तो 'ऊप्स अब क्या?' आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, निर्देशन में कुछ कमियां हैं, लेकिन इसकी मजबूत कहानी और बेहतरीन एक्टिंग इसे देखने लायक बनाती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इसे 3.5/5 की रोटिंग मिली है।
यह भी पढे़ं: क्या Bhumi Pednekar ने Harsh Gujral को स्टेज से उतारा? Arjun Kapoor ने बताई पूरी सच्चाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.