---विज्ञापन---

1 घंटा 48 मिनट की फिल्म, ब्लैक कॉमेडी और सस्पेंस का खेल, खतरनाक है क्लाइमैक्स

एक्शन, कॉमेडी और रोमांस तो आपने बहुत देखा होगा, मगर आज हम आपको एक डार्क कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। सस्पेंस और थ्रिलर के साथ आपको ये डार्क कॉमेडी आपको सीट से उठने नहीं देने वाली है।

sonilivKadakh
soniliv

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और कहानियां लोगों का दिल छू रही हैं। जहां थियेटर पर फिल्में आकर चली जाती हैं, लेकिन ओटीटी पर फिल्मों को दर्शक मिल रहे हैं। एक्शन, कॉमेडी और रोमांस तो आपने बहुत देखा होगा, मगर आज हम आपको एक डार्क कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। सस्पेंस और थ्रिलर के साथ आपको ये डार्क कॉमेडी आपको सीट से उठने नहीं देने वाली है। अगर आप भी इस वीकेंड पर कुछ नया और हटकर देखना चाहते हैं, तो आप इस मूवी को बिंज वॉच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्यों मस्ट वॉच है सनी देओल की जाट? 5 कारण टिकट खरीदने को करेंगे मजबूर

ब्लैक कॉमेडी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक दीवाली पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक अनजान व्यक्ति की लाश और घर में मौजूद मेहमानों के बीच की घटनाएं दर्शकों को बांधे रखती हैं।​ फिल्म की शुरुआत होती है सुनील से, जो अपनी पत्नी मालती के साथ दीवाली पार्टी की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी से कुछ घंटे पहले, सुनील के घर एक अनजान व्यक्ति राघव आता है, जो दावा करता है कि वो सुनील की को-वर्कर छाया का पति है।

घर में लाश और मेहमान

राघव को सुनील और छाया के बीच के संबंधों की जानकारी होती है और दोनों के बीच बहस के दौरान, राघव गलती से खुद को गोली मार लेता है। इस घटना के बावजूद, मेहमान एक-एक करके पहुंचने लगते हैं और सुनील और मालती को लाश को छुपाकर पार्टी जारी रखनी पड़ती है। ​अब पार्टी के बीच ये कपल कैसे उस लाश को सबकी नजरों से बचाता है और आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, राजत कपूर, सायरस साहूकार, तारा शर्मा जैसे स्टार्स हैं और इस मूवी का डायरेक्शन राजत कपूर ने किया है। राजत कपूर ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, जो क्लामैक्स तक लोगों को सीट से उठने नहीं देती है। मुश्किल वक्त में लोग कैसे रिएक्ट करते हैं, वो इस कहानी में दिखाया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार भाई पर लगाया चोरी का इल्जाम, पिता के घर के बाहर धरने पर बैठा एक्टर

First published on: Apr 09, 2025 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.