Bollywood Film: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मूवीज हैं, जो कि एक ही नाम से बनी है. इन फिल्मों की कहानी और किरदार कई बार अलग-अलग रहे हैं. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी रही हैं जो बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. यहां तक कि उन फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स का करियर तक डूब गया है. इसी तरह हम आज एक ऐसे ही नाम के बारे में बात करेंगे जिस पर 9 फिल्में बनी है और सभी फ्लॉप रही है. यह एक तरह से हर उस स्टार के लिए मनहूस नाम बन गया, जिसने इस नाम के साथ बनी फिल्म में काम किया. बता दें कि बॉलीवुड में इसी नाम से तीन फिल्में भी बनी है, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
कर्ज के फ्लॉप होने से डिप्रेस्ड हो गए थे ऋषि कपूर
हम जिस नाम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘कर्ज’ है. इस नाम की पहली फिल्म साल 1980 में बनी थी, जिसका डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, राज किरण, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल जैसे कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म जब 45 साल पहले रिलीज हुई थी तब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी और इस मूवी ने महज 4 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि आज इसे कल्ट क्लासिक कहा जाता था. इस फिल्म के बारे में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी जिक्र किया है और उन्होंने बताया कि इसके फ्लॉप होने से उन पर गहरा असर पड़ा था और वो डिप्रेशन में चले गए थे.
कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रुथ भी रही फ्लॉप
लिस्ट में दूसरी फिल्म कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रुथ का नाम है. इस मूवी में सनी देओल और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे और उनके साथ शिल्पा शेट्टी नजर आई थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इसने सिर्फ 15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
हिमेश रेशमिया की कर्ज भी रही फ्लॉप
दोनों ही फिल्में फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने कर्ज का रीमेक भी बना डाला. दरअसल, उन्होंने साल 2008 में हिमेश रेशमिया के साथ ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज का रीमेक बनाया और उसकी कहानी भी बिल्कुल पहले जैसी ही रखी. इस मूवी में हिमेश के साथ उर्मिला मातोंडकर नजर आईं थी और मूवी के फ्लॉप होने के कारण उनके करियर पर काफी असर पड़ा था. इसके अलावा कहा जाता है कि फिल्म फ्लॉप होने के चलते मेकर्स दिवालिया हो गए थे. बता दें कि फिल्म 24 करोड़ में बनी थी और इसने सिर्फ 16 करोड़ ही कमाए थे.
कर्ज नाम से बनी हैं ये 9 फिल्में
कर्ज, कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ और Karzz के अलावा कुछ और ऐसी मूवीज भी हैं जो इसी टाइटल के साथ बनाई गई है. उनके नाम है-” कर्ज तेरे खून का’, ‘दूध का कर्ज’ (1990), ‘प्यार का कर्ज’, ‘कर्ज चुकाना है’, ‘महान कर्ज’ और दूध का कर्ज (2016) हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.
यह भी पढ़ें- Exclusive: Vinod Khanna के साथ कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले