Tuesday, 30 December, 2025

---विज्ञापन---

क्राइम-थ्रिलर की बाप निकली ये फिल्म, रहसयमई कहानी देख निकल आएंगी आंखें, YouTube पर फ्री में मौजूद

Best Crime-Thriller: ओटीटी पर एक से बढ़कर एक क्राइम-थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ हटकर लाए हैं. कुछ ऐसा जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठे. इस फिल्म को आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं.

odela railway station
odela railway station

Best Crime-Thriller: बीते कुछ सालों से साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इन फिल्मों का धमाकेदार क्लाइमेक्स हर किसी के दिल में जगह बना रहा है. इनकी घुमाऊ कहानियां दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम से भरपूर एक बड़ी ही शानदार फिल्म लेकर आए हैं. एक ऐसी धांसू फिल्म, जो क्राइम-थ्रिलर के मामले सबकी बाप है. फिल्म का क्लाइमेक्स देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. खास बात ये है कि इस फिल्म को आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

सुहागरात से पहले गायब हो जाती हैं लड़कियां

रूह कंपा देने वाली इस फिल्म की कहानी साल 2022 में आई थी. इसे अब आप ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं. इस फिल्म के क्राइम थ्रिल ने हर किसी को हैरान कर दिया था. इसकी कहानी एक गांव में हो रहीं रहस्यमई घटनाओं पर आधारित है. गांव में जिन लड़कियों की शादी होती है, वो अपनी सुहागरात से पहले एक-एक करके अजीबोगरीब तरीके से गायब होने लगती हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन इन नवविवाहित लड़कियों को गायब करता है. इस पूरे मामले में एक शख्स शामिल होता है, जो सिर्फ नवविवाहित महिलाओं का अपना शिकार बनाता है और उनके साथ दुष्कर्म करके उन्हें मार डालता है. पुलिस इस केस की जांच में लगती है, जिसके बाद कई रहस्यमई खुलासे होते हैं.

बेस्ट क्राइम-थ्रिलर

फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है. इसके आगे की कहानी में दोषी, पुलिस ऑफिसर की पत्नी को अगला शिकार बनाने की कोशिश करता है, जिसके बाद फिल्म में गजब का ट्विस्ट आता है. क्लाइमेक्स में जब दोषी पकड़ा जाता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. इसकी पूरी कहानी जानने के लिए एक बार आपको ये फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए. ये एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म है.

कौनसी फिल्म?

हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ की, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha पर देख सकते हैं. तेलुगु भाषा की ये क्राइम थ्रिलर ओटीटी की एक मस्ट वॉच मूवी मानी जाती है. खास बात ये है कि आप इसे YouTube पर फ्री में देख सकते हैं और वो भी हिंदी में.

First published on: Dec 30, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.