फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो लाइमलाइट की दुनिया को छोड़ धर्म की राह पर निकल पड़ी हैं। ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री में हिट करियर को त्याग मोह माया से दूर चली गईं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो करीब 157 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इंडस्ट्री में उनका 27 साल का सफल करियर रहा है। एक्ट्रेस अब अपनी गृहस्थी को छोड़ संन्यासी बन गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में होंगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगी ब्लॉकबस्टर टक्कर!
टीवी की जानी-मानी हस्ती
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार हैं। नूपुर का जन्म जयपुर में हुआ था। स्कूली पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं। छोटी उम्र से ही उन्हें एक्टिंग और डांसिंग का शौक था। एक्ट्रेस ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग में कदम रखा।
इन सीरियल्स और मूवीज में किया काम
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली नूपुर ने इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जल्द ही उन्हें टीवी सीरियल्स के ऑफर मिलने लगे और वो टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती बन गईं। उन्होंने ‘शक्तिमान’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। वहीं इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया और वो ‘राजाजी’, ‘सांवरिया’ और ‘सोनाली केबल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
2022 में छोड़ा फिल्मी करियर
प्रोफेशनल लाइफ में जल्द ही तरक्की करने वाली नूपुर ने सितंबर 2022 में सब मोह-माया त्यागकर आध्यात्मिक यात्रा को चुना। इस फैसले से हर कोई चौंक गया था। उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं शंभू शरण झा जैसे गुरु की आभारी हैं कि उन्होंने मुझे धर्म की राह पर चलना सिखाया।
आध्यात्मिक यात्रा के बाद पति से हुईं अलग
नुपुर ने साल 2002 में अलंकार श्रीवास्तव से शादी की थी। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार नूपुर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संन्यासी बनने के बाद वो अपने पति से अलग हो गई हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पति से अलग होने के लिए उन्होंने कोई भी कानूनी रास्ता नहीं अपनाया है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र के तलाक के बीच RJ महवश की क्रिप्टिक पोस्ट, लालच-फरेब लिख धनश्री को मारा ताना?