Ranbir Kapoor new bungalow Name: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी राजकुमारी राहा के लिए एक शानदार बंगला तैयार करवाया है, जिसमें जल्द ही कपल शिफ्ट हो सकता है। रणबीर और आलिया अपने ड्रीम हाउस को लंबे समय से तैयार करवा रहे हैं और कई बार कपल के अलावा नीतू और राहा को यहां पर आते देखा गया है। अब घर पूरी तरह से तैयार हो चुका है, मगर क्या आप जानते है कि कपल ने अपने न्यू होम का नाम का क्या रखा है।
यह भी पढें: Kundali Bhagya की ‘शर्लिन’ के घर गूंजी किलकारी, शादी के 5 साल बाद बनीं मां
क्या है रणबीर-आलिया के नए घर का नाम
अगर आप सोच रहे हैं कि रणबीर और आलिया ने यह बंगला राहा के लिए बनवाया है, तो उसका नाम भी राहा के नाम पर होगा। तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि रणबीर और आलिया के घर का नाम राहा के नहीं बल्कि कपूर फैमिली के एक खास इंसान के नाम पर रखा गया है। रणबीर ने नीतू और ऋषि कपूर के नाम पर भी नहीं रखा है।
इस शख्स के नाम पर रखा नाम (Ranbir Kapoor new bungalow Name)
‘इंडिया टुडे’ के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा के बजाय एक्टर ने अपनी दिवंगत दादी के नाम पर रखा है। रणबीर के नए बंगले का नाम कृष्णा राज कपूर है और इस घर को रणबीर-आलिया के साथ नीतू कपूर ने भी अपनी खास निगरानी में तैयार करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले को रणबीर अपनी बेटी राहा को गिफ्ट करना चाहते हैं। वह इस प्रॉपर्टी को राही के नाम पर रजिस्टर कराना चाहते हैं।
कितनी है इस बंगले की कीमत? (Ranbir Kapoor new bungalow Name)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावर कपल ने मुंबई के पॉश इलाके में अपने ड्रीम हाउस को बनवाया है और इसकी अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रणबीर और आलिया का बंगला तैयार हो चुका है और लंबे समय से कपल का यह घर लाइमलाइट में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें जमकर वायरल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya की ‘शर्लिन’ के घर गूंजी किलकारी, शादी के 5 साल बाद बनीं मां