India’s RICHEST Comedian: इंडियन कॉमेडियन की बात करते ही लोगों की जुबान पर पहला नाम कपिल शर्मा का आता है। कपिल शर्मा अक्सर ही अपने शो के चलते लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं और वो फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। मगर इंडिया में कपिल शर्मा के अलावा भी कई कॉमेडियन मौजूद हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का हंसाने का हुनर रखते हैं। दुनियाभर में इन कॉमडियंस के चाहने वाले मौजूद हैं और सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग का भी कोई तोड़ नहीं है। इन सब कॉमेडियन की कमाई भी शानदार हैं, लेकिन आज हम आपको इंडिया के सबसे अमीर कॉमेडियन के बारे में आपको बताएंगे।
चलिए आपको सभी टॉप कॉमेडियंस की कुल नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।
कपिल शर्मा
मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की कुल संपत्ति की बात करें तो कपिल की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है।
वीर दास
दुनियाभर में अपने शोज के लिए मशहूर कॉमेडियन वीर दास की कुल नेटवर्थ सिर्फ 84 करोड़ रुपये है।
भारती सिंह
भारती सिंह को कॉमेडी क्वीन कहा जाता है, लेकिन कमाई के मामले में भारती अभी काफी पीछे हैं, उनकी संपत्ति सिर्फ 30 करोड़ रुपये है।
जॉनी लीवर
बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले एक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर के पास इन सबसे ज्यादा नेटवर्थ है। हालांकि उसके बावजूद भी वो कमाई के मामले में अभी भी वो सबसे अमीर कॉमेडियन से पीछे हैं। जॉनी लीवर 250 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम (India’s RICHEST Comedian)
भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन के सामने अच्छे-अच्छे कॉमेडियन पानी भरते हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग का पूरा देश दीवाना है। जहां बॉलीवुड मूवीज में जॉनी लीवर की कॉमेडी के बिना फिल्में अधूरी हैं,उसी तरह साउथ सिनेमा में भी एक कॉमेडियन एक्टर है, जो फिल्म को हिट कराने की गारंटी माना जाता है। साउथ मूवीज लवर तो अब तक उनको पहचान भी गए होंगे, क्योंकि साउथ मूवीज में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस इस कॉमेडियन-एक्टर ने अबतक 1000 करीब फिल्में की है और गिनीज बुक में भी सबसे ज्यादा मूवीज करने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
कौन है भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन?
पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित यह कॉमेडियन और एक्टर कोई और नहीं बल्कि ब्रह्मानंदम हैं। सिर्फ मजेदार डायलॉग नहीं बल्कि ब्रह्मानंदम वो कॉमेडियन एक्टर हैं, जो फनी सीन में ऐसे एक्शप्रेशंस देते हैं कि उन्हें कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं होती है। हर सुपरस्टार के साथ ब्रह्मानंदम ने काम किया है और आज भी उनके मुकाबले में कोई नहीं है। 69 साल के ब्रह्मानंदम आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और तेलुगु से लेकर हिंदी, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में वो फिल्में कर चुके हैं।
A legend who needs no introduction! The great #Brahmanandam garu is a treasure of Indian cinema, a comedian par excellence who brings smiles effortlessly. Just seeing his face is enough to make anyone laugh, lighting up millions of hearts with his unparalleled expressions and… pic.twitter.com/MV8FrIEk6N
— Murthy Journalist (@murthyscribe) February 1, 2025
कितनी है ब्रह्मानंदम की नेटवर्थ (India’s RICHEST Comedian)
टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ब्रह्मानंदम को उनकी मिमिक्री और एक्टिंग के प्रति जुनून इस मुकाम पर लेकर आया है। ब्रह्मानंदम छोटे से किरदार में भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं और ऐसा ही कुछ वो प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्की 2898 एडी’ में भी करते दिखे हैं, जहां उन्होंने कैमियो रोल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। डीएनए और इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मानंदम की टोटल नेटवर्थ करीबन 505 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: 32 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 456 करोड़, 1 मिनट नहीं होंगे बोर!