Who Is Nisha Noor: जब से जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema Committee report) सामने आई है तब से साउथ सिनेमा बहुत बदनामी झेल रहा है। इंडस्ट्री देखने में जितनी ग्लैमर वाली लगती है उतनी ही अंदर से भद्दी है। अब मॉलीवुड इंडस्ट्री के काले कारनामे सामने आने लगे हैं जो बहुत ही शॉकिंग हैं। ऐसा नहीं है कि रिपोर्ट के आने के समय से ही इंडस्ट्री में ऐसा हो रहा है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने एक्टिंग की चकाचौंध को देख उसमें आने का फैसला किया लेकिन दलदल में फंसती चली गई।
एक समय ऐसा आया कि उसकी दर्दनाक मौत हुई लेकिन शॉकिंग जो था वो ये था कि उस एक्ट्रेस के घरवालों ने उसकी बॉडी को लेने से ही इंकार कर दिया। ऐसे में उसका अंतिम संस्कार भी लावारिसों की तरह हुआ। आइए जानते हैं उस बदकिस्मत अभिनेत्री के बारे में जो आज बदनाम होकर इस दुनिया से चली गई।
कौन थी निशा नूर
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर कौन थी निशा नूर (Nisha Noor) जो एक्टिंग करने आई थी, लेकिन वक्त ने उसे वेश्या बना दिया। निशा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के लिए आई थी, उन्होंने 80 के दशक में तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया। वो उस समय का फेमस नाम हुआ करती थीं। निशा ने कमल हासन से लेकर रजनीकांत जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया है। ऐसी शानदार एक्ट्रेस इंडस्ट्री की गंदगी में ऐसी फंसी की जान से हाथ धो बैठी।
यह भी पढ़ें: प्यार हुआ, बंटे कार्ड , फिर क्यों शादी हुई कैंसिल? प्रोड्यूसर ने की अश्लील बात तो एक्ट्रेस ने की FIR ,पहचाना कौन?
नहीं मिला काम तो बनी वेश्या
निशा नूर का ऐसा समय आया कि उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया। वो आर्थिक तंगी का सामना करने को मजबूर हो गईं। ऐसे में एक प्रोड्यूसर ने निशा को देह व्यापार करने की सलाह दी। हालातों को देखते हुए निशा इस दलदल में कूद गई और फिर इंडस्ट्री से गायब हो गईं। 12 सालों तक वो गुमनामी की जिंदगी जीती रहीं, उनके बारे में न तो फैमिली को पता था और न ही इंडस्ट्री के किसी अन्य को।
बुरी अवस्था में मिली निशा
निशा नूर जिसका एक समय में नूर था की 12 सालों बाद निशा मिली वो भी इतनी गंदी हालत में की बॉडी पर चीटियां और कीड़े चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक रफीक नाम का आदमी उन्हें एक दरगाह के बाहर छोड़ गया था। वो इतनी गंदी हालत में थी की पूरा शरीर कंकाल बन गया था, एक्ट्रेस को पहचान पाना भी मुश्किल था। एक एनजीओ उन्हें अस्पताल ले गया तो पता चला की उन्हें एड्स हो गया है।
परिवार वालों ने लाश लेने से किया इंकार
निशा की हालत हर दिन खराब होती जा रही थी। ऐसे में बिस्तर पर आ चुकी एक्ट्रेस का साल 2007 में निधन हो गया। उनकी मौत के बारे में परिवार वालों को बताया गया तो उन्होंने लाश को लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में एनजीओ ने ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया। किसने सोचा था कि कभी ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली एक्ट्रेस की ऐसी हालत हो जाएगी की उनका अंतिम संस्कार भी लावारिसों की तरह होगा।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद ज्यादा फेमस हुईं ये हीरोइनें, कई ने तो करियर के लिए पति छोड़ा!