Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

प्यार में पागल हुए निरहुआ और अम्रपाली दुबे, उड़ गई दोनों की नींद, 20 करोड़ बार देखा गया वीडियो

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का एक पुराना भोजपुरी गाना फिर से फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है. इस गाने में निरहुआ और अम्रपाली दुबे प्यार में पागल दिखाई दिए.

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song (1)
निरहुआ और अम्रपाली दुबे

Nirahua and Amrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव पिछले कुछ समय से बिहार चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं. इस चुनाव के दौरान निरहुआ और खेसारी लाल यादव के बीच काफी तीखी बयानबाजी बाजी देखने को मिली. जहां निरहुआ राजनीतिक बयानबाजी की वजह से खबरों में हैं. वहीं, उनका एक पुराना भोजपुरी गाना फिर से फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ अम्रपाली दुबे के प्यार में पागल होते दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.

निरहुआ का रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग

हम निरहुआ और अम्रपाली दुबे के जिस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग की बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘उड़ जइबू ये मैना’ है, जिसे निरहुआ के फैंस आज भी काफी पसंद करते हैं. 11 साल पहले रिलीज हुआ ये भोजपुरी सॉन्ग एक रोमांटिक गाना है, जो फिर से फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 206 मिलियन (20.6 करोड़) बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में Farhan Akhtar कर रहे ऑडियंस को कंफ्यूज, क्लाइमैक्स में उड़ जाएंगे होश

निरहुआ-अम्रपाली की लविंग कैमिस्ट्री

निरहुआ और अम्रपाली दुबे का ‘उड़ जइबू ये मैना’ सॉन्ग उनकी ही फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का एक रोमांटिक गाना है, जहां शादी के बाद निरहुआ और अम्रपाली को पहली बार एक दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ. इस प्यार में दोनों की ही रातों की नींद उड़ जाती है. निरहुआ और अम्रपाली एक दूसरे के प्यार में पागल हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में निरहुआ और अम्रपाली की लविंग केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.

11 साल पहले रिलीज हुआ गाना

‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के इस रोमांटिक गाने को फेमस सिंगर राजेश-रजनीश, आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. वहीं, इस गाने के लिरिक्स लिखने का काम प्यारे लाल यादव ने किया है. इस गाने को साल 2014 में Nirahua Music World के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

First published on: Nov 17, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.