TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Netflix पर कौन-से 10 टीवी शोज आज कर रहे ट्रेंड? कॉमेडी से लेकर कोरियन तक लिस्ट में शामिल

Netflix Top 10 Shows: नेटफ्लिक्स पर अगर आप भी कोई अच्छी सीरीज खोज रहे हैं, तो इन टॉप 10 सीरीज में से अपनी पसंद की कोई भी सीरीज देख सकते हैं।

Netflix
ये हैं आज की टॉप 10 नेटफ्लिक्स सीरीज। (photo Credit- Social Media)

Netflix Top 10 Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज 10 टीवी शो ट्रेंड में हैं। अगर आप भी खुद को एंटरटेन करने के लिए कोई अच्छा शो ढूंढ रहे हैं, तो यहां 10 शोज की लिस्ट मौजूद है। आप इसे देखकर फैसला ले सकते हैं कि इन ट्रेंडिंग शोज में से आप किस जॉनर का शो देखना पसंद करेंगे। यहां पर क्राइम, कॉमेडी, थ्रिलर और रेसलिंग से जुड़े शोज भी मौजूद हैं। तो चलिए देखते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है?

सारे जहां से अच्छा

नेटफ्लिक्स पर आज जो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है वो है थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’। ये सीरीज 13 अगस्त को ही रिलीज हुई है। इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं। इस सीरीज में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो परमाणु अटैक को रोकने की कोशिश करता है।

वेंस्डे

हाल ही में कॉमेडी सीरीज ‘वेंस्डे’ का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। इस बार इस सीरीज के सिर्फ 4 एपिसोड रिलीज किए गए हैं। बाकी बचे हुए एपिसोड्स 3 सितम्बर को रिलीज किए जाएंगे। इस सीजन में वेंस्डे समर ब्रेक के बाद वापस अपने कैंपस में आती है और खतरनाक स्टॉकर का शिकार बनती है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। हर शनिवार को इस शो का नया एपिसोड आता है और हाल ही में इस शो में म्यूजिकल महफिल जमी है। विशाल ददलानी, शेखर रावजियानी, शान और नीति मोहन जैसे आर्टिस्ट कपिल के गेस्ट बनकर शो का हिस्सा बने हैं।

मंडला मर्डर्स

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस थ्रिलर सीरीज में 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इस सीरीज में नॉर्थ इंडिया के शहर चरणदासपुर और उसके करीब वरुणा के जंगलों में छिपा राज आपको हैरान कर देगा। ये खूनी खेल की कहानी है और इसमें जमील खान, सुरवीन चावला, रघुबीर यादव, श्रिया पिलगांवकर और अदिति पोहनकर जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे।

बियॉन्ड द बार

ये 12 एपिसोड की कोरियन कोर्टरूम टीवी सीरीज है। ये काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग है। इसे आप हिंदी, इंग्लिश और कोरियाई तीनों भाषा में देख सकते हैं। ये कोरियाई सीरीज आपको हिंदी में भी मिल जाएगी।

स्मैक डाउन

इस लिस्ट में छठे नंबर पर स्मैक डाउन है। WWE के फैंस इसे बेहद पसंद करते हैं। इसमें WWE के टॉप सुपरस्टार्स अपने स्कोर सेटल करते हैं और हर हफ्ते होने वाले रोग कम्पटीशन में एक्शन के साथ दुश्मनी देखने को मिलती है।

स्क्विड गेम

पॉपुलर कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ लिस्ट में सातवें नंबर पर है। इस शो के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। ये शो एक गेम के बारे में है, जो रूल्स के हिसाब से चलता है। लेकिन एक गलत फैसला आपकी मौत का कारण बन सकता है।

अनटेम्ड

ये एक इंग्लिश सीरीज है, जिसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है। इस शो में नेशनल पार्क सर्विस एजेंट बेरहमी से किए गए कत्ल की इन्वेस्टिगेशन करता है।

अनस्पीकेबल सीन्स

‘अनस्पीकेबल सीन्स’ एक स्पेनिश सीरीज है, जिसमें कुल 18 एपिसोड हैं। इस शो में एक के बाद एक स्कैंडल देखने को मिलेंगे। ये शो एक महिला के बारे में है, जो अपने पति से छुटकारा पाना चाहती है और अपने से कम उम्र के लड़के के प्यार में पड़ जाती है। वो उस लड़के के साथ साजिश रचकर पति को बर्बाद करने की कोशिश करती है। हालांकि, उसके अपने इतने राज हैं कि वो खुद ही चक्रव्यूह में उलझकर रह जाती है।

यह भी पढ़ें: YouTuber Armaan Malik ने किया खुलासा, पायल या कृतिका कौन है प्रेग्नेंट?

शी

नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में आखिरी नंबर पॉपुलर सीरीज ‘शी’ का है। अदिति पोहनकर की इस ड्रामा सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। इसे देखकर आप एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होंगे। इस शो में विजय वर्मा ने जबरदस्त परफॉरमेंस दिया है। उन्होंने इसी शो से खुद को ओटीटी पर साबित किया है।

First published on: Aug 18, 2025 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.