TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Stranger Things एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी, मिली बॉबी ब्राउन ने पोस्ट के जरिए दी गुड न्यूज

Stranger Things Actress Millie Bobby Brown Welcome Baby Girl: वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन शादी के एक साल में मां बन गई हैं। उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया है।

Millie Bobby Brown Welcome Baby Girl
Photo Credit- Instagram

Stranger Things Actress Millie Bobby Brown Welcome Baby Girl: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन के घर नन्ही परी ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस 21 साल की उम्र में एक बेटी की मां बन गई हैं। इस गुड न्यूज को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। पोस्ट में मिली ने बताया है कि उन्होंने पति जेक बोंगियोवी के साथ मिलकर एक बेटी को गोद लिया है। इस खबर के आते ही फैंस क्यूट कपल को बधाई दे रहा है।

पोस्ट के जरिए दी गुड न्यूज

एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘इस गर्मी, हमने को गोद लेकर अपनी बेटी का वेलकम किया है। हम शांति और प्राइवेसी के साथ पेरेंट्स बनने के इस खूबसूरत फेज को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। और फिर वहां 3 थे, लव, मिली और जेक बोंगियोवी।’

कपल ने पिछले साल रचाई थी शादी

बता दें कि एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने पिछले साल 2024 में एक्टर जेक बोंगियोवी से शादी रचाई थी। शादी के एक साल के अंदर ही कपल पेरेंट्स बन गए हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रूमर्स आए थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं क्योंकि उन्हें डायपर खरीदते हुए स्पॉट किया गया था। बाद में मिली बॉबी ब्राउन ने क्लियर किया था कि वो डायपर वह बकरियों के बच्चों के लिए खरीद रही थीं।

यह भी पढ़ें: Aryan Khan की ढाल बने शाहरुख, The Ba***ds Of Bollywood को लेकर फैंस से की खास रिक्वेस्ट

मिली बॉबी ब्राउन का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 में देखा जाएगा। सीरीज के पहले भाग का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर इसी साल नवंबर, 2025 में होने वाला है। दूसरा भाग दिसंबर में स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा मिली फिल्म एनोला होम्स 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 

First published on: Aug 22, 2025 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.