Avinash Tiwary On Hitting Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में सदी का महानायक कहा जाता है और लोग उनके साथ एक बार काम करने लिए तरसते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बिग बी के साथ काम करने का मौका मिला था। मगर शूटिंग के दौरान एक्टर से एक बहुत बड़ी गलती हो गई थी, जिससे आज तक वो उबर नहीं पाया है। एक्टर ने सबके सामने अमिताभ बच्चन पर हाथ उठा दिया था, जिसके बाद पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया था।
एक्टर ने अमिताभ को मारा मुक्का
नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ आज यानी 29 नवंबर को स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी अहम रोल में हैं। अविनाश ने टीवी सीरीज ‘युद्ध’ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। ‘युद्ध’ के सेट पर ही गलती से अविनाश ने अमिताभ बच्चन के सिर पर दो मुक्के जड़ दिए थे। उस समय उन्हें काफी शर्मिंदगी हुई थी, जिसे वो आजतक भी भूल नहीं पाए हैं।
यह भी पढ़ें: 29 दिन में कमाए 322 करोड़, चुपचाप दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म; इस दिन OTT पर मचाएगी धमाल
एक्शन सीन में हुई गलती
अविनाश ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया, ‘जब हम पहली बार मिले थे, तो हमें एक एक्शन सीक्वेंस करना था और मैंने तब तक एक भी एक्सन सीन नहीं किया था। सीन में उन्हें मुझे मुक्का मारना था और जवाब में मुझे उन्हें झुककर जवाब देना था। सीन शुरू हुआ और गलती से मैंने उनके सिर पर मुक्का मारा, सेट पर एकदम सन्नाटा था और मैंने एक और मुक्का उन्हें मार दिया। क्योंकि डायरेक्टर की तरफ से कट नहीं किया गया था।’
अमिताभ बच्चन का कैसा था रिएक्शन
एक्टर ने आगे बताया कि उसके बाद मैं उनके पास गया और उनसे सॉरी कहा। मेरी बात सुनकर उन्होंने कहा, हां तुमने मेरे सिर पर मारा। मैंने उनसे माफी मांगी और घबराहट में मैंने पूछा कि क्या हमें रिहर्सल करनी चाहिए। उस समय भी वो अपने एक हाथ को अपने सिर के पीछे पकड़े हुए थे और मुझे ऐसे लुक से देख रहे थे, जैसे बोल रहे हो कि तुमने ये कहां से पाया। हालांकि उन्होंने कहा, हम इसे धीरे-धीरे करेंगे। फिर उन्होंने कहा कि एक्शन कोरियोग्राफी की तरह होती है, इसलिए सिर्फ डांस करो।
‘लैला मजनू’ से किया डेब्यू
एक्टर अविनाश तिवारी को आप लोगों ने फिल्म ‘लैला मजनू’ में बहुत प्यार दिया था। मूवी हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी और पहले से ज्यादा कमाई की थी। अविनाश ने वैसे कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो अभी तक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भोली सूरत दिल के खोटे…’ करणवीर को धोखा देने पर Shilpa Shirodkar पर फूटा TV एक्ट्रेस का गुस्सा