Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

‘भोली सूरत दिल के खोटे…’ करणवीर को धोखा देने पर Shilpa Shirodkar पर फूटा TV एक्ट्रेस का गुस्सा

Bigg Boss 18 Kamya Punjabi On Shilpa Shirodkar: 'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर करणवीर मेहरा की दोस्ती से ऊपर विवियन की टीम को रखा है। इस वजह से अब एक फेमस टीवी एक्ट्रेस ने उन पर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।

karan shilpa kamya
bigg boss 18

Bigg Boss 18 Kamya Punjabi On Shilpa Shirodkar: ‘बिग बॉस 18′ में शिल्पा शिरोडकर के गेम को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि वो हर बार अपने ही दोस्तों के खिलाफ नजर आती हैं। करणवीर मेहरा को एक बार पहले टाइम गॉड की रेस से बाहर करके उन्हें नॉमिनेट कर चुकी हैं, अब एक बार फिर उन्होंने अपने ही दोस्त के खिलाफ फैसला सुनाया है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आस्तीन का सांप बुला रहे हैं और हिना खान ने भी वीकेंड का वार में उनके गेम पर उंगली उठाई थी। अब एक फेमस टीवी एक्ट्रेस ने शिल्पा पर गुस्सा जाहिर किया है।

काम्या पंजाबी ने कसा तंज (Bigg Boss 18 Kamya Punjabi On Shilpa Shirodkar)

टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अक्सर ही बिग बॉस 18 को लेकर अपनी टिप्पणी करती नजर आती हैं। इस बार काम्या ने करणवीर को सपोर्ट करते हुए और शिल्पा शिरोडकर को टास्क के दौरान उनकी हरकत पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘खैर, शिल्पा ने यह स्पष्ट कर दिया था कि ईशा उनकी पसंदीदा हैं और रही बात करणवीर के रुकने की, यह 2 सेकंड के लिए भी नहीं था।सोचने की बात ये है कि ये बीटा-बेटा का नाटक क्यों? वो गाना याद आ गया भोली सूरत दिल के खोटे.. अब तो समझ जा मेहरा।’

यह भी पढ़ें: 92 करोड़ भरने वाला हाई टैक्सपेयर सेलिब्रेटी कौन? सलमान-विराट को छोड़ा पीछे

हिना खान का रियलिटी चेक

बता दें कि हाल ही में वीकेंड का वार में हिना खान ने भी करणवीर को रियलिटी चेक दिया था। इसके साथ ही उन्होंने शिल्पा से भी कहा था कि वो दो नांव में पैर रखकर चल रही हैं। हिना खान ने साफतौर पर करणवीर मेहरा को उनके गेम को अच्छे से खेलने और दोस्तों की सही पहचान करने को लेकर साफतौर पर हिंट दिया था।

ईशा को बनाया टाइम गॉड

टाइम गॉड बनने की रेस में जहां करण और एडिन एक टीम थे। दूसरी तरफ अविनाश और ईशा एक पेयर बने हुए थे। इस टास्क में शिल्पा संचालक थी,मगर आखिरी में उन्होंने करण की बजाय अविनाश और ईशा के पक्ष में फैसला किया। शिल्पा शिरोडकर की इस हरकत से घर में कर कोई हैरान था। इतना ही नहीं शो देखने वाला हर इंसान शिल्पा के इस फैसले से दंग रह गया है और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर कब आएगा Squid Game सीजन 2, तारीख हुई तय

First published on: Nov 29, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.