Hidden Love Actress hospitalised: नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर सी-ड्रामा ‘हिडन लव’ से दुनियाभर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस झाओ लुसी Zhao Lusi को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस के डिप्रेशन से जूझने की खबरें सामने आ रही थीं, इसी बीच अब खबर सामने आई है कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शंघाई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ‘हिडन लव’एक्ट्रेस झाओ लुसी के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Savdhaan India फेम एक्ट्रेस ने की सीक्रेट वेडिंग, इंटरनेट पर तस्वीरें हुईं वायरल
‘हिडन लव’ एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत
खबरों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के रोमांटिक ड्रामा ‘हिडन लव’ एक्ट्रेस झाओ लुसी को 18 दिसंबर (Hidden Love Actress hospitalised) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्ट्रेस की सेहत को लेकर स्टूडियो की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस फिलहाल डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रही हैं और जल्द ठीक होने की तरफ उनका सारा फोकस है।
व्हीलचेयर पर बेसुध दिखीं एक्ट्रेस
वायरल क्लिप में एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं और इस वायरल क्लिप ने एक्ट्रेस के फैंस को परेशान कर दिया है। वो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की ऐसी हालत देखकर घबरा गए हैं। एक्ट्रेस का हॉस्पिटल के अंदर जाते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने टोपी और मास्क से अपने फेस को कवर किया हुआ है। इस दौरान एक्ट्रेस काफी कमजोर दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी कामों को फिलहाल रोक दिया है।
#ZhaoLusi (#RosyZhao) studio response of her health condition.
https://t.co/OmFd7H1PCNGet well soon & speedy recovery Zhao Lusi.
~Weibo 27 Dec 2024~
==========
[!] Photo & short video not from her official. It’s candid. pic.twitter.com/RcZqeZP1An— fkshi (@FKShi) December 27, 2024
अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं एक्ट्रेस
डिमम डेली की रिपोर्ट में बताया गया है कि हॉस्पिटल में मौजूद लोगों के मुताबिक, एक्ट्रेस को जिस समय हॉस्पिटल में लाया गया था, तब उनकी हालत काफी ज्यादा खराब लग रही थी। वो वीक लग रही थीं और उनके पैर भी कांप रहे थे। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में ही बिजी थीं, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मशहूर एक्टर की मौत पर खुलासा, होटल में मिला था Dileep Shankar का शव