Netflix August OTT Releases 2024: जुलाई महीने में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज ने ओटीटी पर अपनी धूम मचाई। अब अगस्त महीने की शुरुआत को सिर्फ 2 दिन बचे हैं और अगले महीने ओटीटी लवर्स को कई सारी फिल्में और सीरीज का ओवरडोडज मिलने वाला है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स की फिल्मों और सीरीज को देखना पसंद करते हैं, तो अगस्त आपके लिए खास होने वाला है। अगस्त 2024 में नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज आने वाली है, जो लोगों को जमकर एंटरटेन करेंगी। आइए बताते हैं कि अगस्त महीने में नेटफ्लिक्स पर लोगों को क्या-क्या देखने को मिलने वाला है।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की जोड़ी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर तहलका मचाने आ रही है। तापसी और विक्रांत स्टारर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Hasseen Dillruba) 9 अगस्त 2024 को स्ट्रीम होने वाली है। इस मूवी में इस बार विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल की भी एंट्री हो गई है और वो दोनों इस रोमांस और सस्पेंस से भरी फिल्म का मजा दोगुना करने वाले हैं। ट्रेलर इस समय इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और लोगों को इस फिल्म इंटीमेस सीन्स के साथ-साथ खूब सारा ड्रामा और सस्पेंस भी देखने को मिलने वाला है।
‘ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर’
अगर आप मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं तो आप इस महीने आप नेटफ्लिक्स पर आने वाली अमेरिकन हॉलीवुड शो ‘ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर’ देख सकते हैं, जिसमें एक 17 साल की लड़की हाई स्कूल में हुए एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए आपको नजर आने वाली है। यह सीरीज 1 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है और आपको इसे देखने में काफी मजा आएगा।
‘मॉडर्न मास्टर्स- एसएस राजामौली’
साउथ फिल्मों के दिग्गज फिल्ममेकर एस एस राजामौली को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, वो अपनी सुपरहिट फिल्मों से आज दुनियाभर में अपनी अलग जगह बना चुके हैं। ‘बाहुबली’ हो या फिर ‘आरआरआर’ एस एस राजामौली की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर देती हैं। मगर 2 अगस्त 2024 को अब एस एस राजामौली पर एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है, जिसका नाम ‘मॉडर्न मास्टर्स- एसएस राजामौली’ है।
‘एमिली इन पेरिस 4’
‘एमिली इन पेरिस’ का सीजन 4 भी अगस्त में ही नेटफ्लिक्स (Netflix August OTT Releases 2024) पर दस्तक देने के लिए रेडी है और इस सीरीज को देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं। इस सीरीज की शुरुआत कैमिली और गेब्रियल की शादी के फैसले से शुरु होती है और इस सीजन में एमिली एक मुश्किल सिचुएशन में नजर आने वाली है। 15 अगस्त से आप ‘एमिली इन पेरिस’ का सीजन 4 देख पाएंगे।
‘लव नेक्स्ट डोर’
नेटफ्लिक्स की 17 तारीख को (Netflix August OTT Releases 2024) हर कोरियन ड्रामा लवर के लिए बेहद स्पेशल होगा, क्योंकि इस दिन टीवीएन कोरियाई ड्रामा ‘लव नेक्स्ट डोर’ आएगा। यह बचपन के 2 दोस्तों की कहानी है, जो दोबारा कई साल बाद मिलते है और करीब आते हैं। यह काफी काफी हटकर और दिलचस्प होने वाली है, जो आपके अगस्त को मजेदार बना देगी।