Neha Singh Rathore on Operation Sindoor: पूरा देश इस समय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है और फिल्म स्टार्स तक इस मिशन की कामयाबी के लिए सेना को सलाम कर रहे हैं। इस बीच एक भोजपुरी सिंगर ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सपोर्ट में एक्स पर ट्वीट किया है, मगर अपने इस पोस्ट की वजह से सिंगर को सोशल मीडिया पर लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करने पर लोग क्यों उनको ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut का Operation Sindoor पर पहला बयान, बोलीं- हमें खतरा नहीं…
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोलीं नेहा
नेहा सिंह राठौर एक जानी-मानी भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर हैं और उनके गाने अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। नेहा सिंह राठौर ने भी बाकी स्टार्स की तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सपोर्ट किया है। नेहा सिंह राठौर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा, ‘एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!’
क्यों ट्रोल हो रहीं नेहा राठौर
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से नेहा सिंह राठौर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाई रही हैं। नेहा ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने बोला था, ‘एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए?’ इस मामले में नेहा पर देशद्रोही के इल्जाम में FIR भी दर्ज हुई थी और अब अचानक से उनके बोल बदल गए हैं, जिसे लेकर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
भोजपुरी सिंह नेहा सिंह राठौर का नया ट्वीट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने बोला, ‘थोड़ी तो शर्म आ रही होगी तुम्हे नेहा??’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कल तक तो का बा का बा बोल बोल के मोदी जी को कोश रही थी गिरगिट।’ तीसरे ने लिखा,’तेरे बोलने के सुर बदले है मोहतरमा क्या बात है कहीं से दबाव आया है य फिर इतना अकल आ गयी है कि जो उचित हो बस उतना ही बोलना ठीक है।’ तो ने लिखा, ‘अरे अरे अरे अरे! बुखार चढ़ गया क्या तुमको? तुम तो कह रही थी धर्म पूछ कर कहां मारा? मोदी का प्रोपेगेंडा है! अगला नंबर भारत में रह रहे उन लोगों पर होगा जिनके दिल में पाकिस्तान बसता है..एयरस्ट्राइमक अभी भारत के गद्दारों पर बाकी है।’
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद भड़के पाकिस्तानी स्टार्स, वायरल हुए पोस्ट