नेहा कक्कड़ द्वारा मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी के लिए इवेंट प्लानर्स को गलत तरीके से दोषी ठहराने के बात सामने आई है। दरअसल, इस कॉन्सर्ट में सिंगर स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी थीं। इसके बाद उनके द्वारा गई शिकायतें की गई थीं। इस मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने दावा करते हुए सच्चाई बताई है।
नेहा ने इवेंट प्लानर्स पर किस चीज के लगाए थे आरोप
पिछले महीने मेलबर्न में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ स्टेज पर रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा था कि इवेंट प्लानर्स ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, न तो होटल का इंतजाम किया गया, न ही खाना और पानी दिया गया। नेहा ने यह भी दावा किया कि साउंड चेक भी ठीक से नहीं हो पाया और उनकी टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इवेंट प्लानर्स ने बताई सच्चाई
अब ऑस्ट्रेलिया के इवेंट प्लानर्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा के कॉन्सर्ट की सच्चाई बताई है। उन्होंने सिंगर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। पेस डी ने बताया कि नेहा खुद इवेंट में देर से पहुंची थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बार-बार परफॉर्म करने से मना कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैंने इवेंट के प्लानर्स प्रीत पाबला से बात की, जो बहुत सच्चे इंसान हैं। उन्होंने बताया कि नेहा बार-बार कह रही थीं कि वह परफॉर्म नहीं करेंगी।”
Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip
फैंस को करना पड़ा था लंबा इंतजार
बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि शो का समय शाम 7:30 बजे था लेकिन नेहा रात 10 बजे स्टेज पर आईं। उन्होंने कहा, “भीड़ इंतजार कर रही थी और जयकारे लगा रही थी, लेकिन नेहा ने देर कर दी। ऑस्ट्रेलिया में समय की बहुत कद्र होती है। कई लोगों ने 300 डॉलर यानी करीब 15-16 हजार रुपये के टिकट खरीदे थे।”
पेस डी ने यह भी दावा किया कि नेहा ने आयोजकों से कहा, “सिर्फ 700 लोग हैं? जब तक भीड़ नहीं बढ़ती, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।” इससे शो में और देरी हुई और दर्शक नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 और Jaat से कितनी पीछे Ground Zero? जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नेहा ने लगाए बेबुनियाद आरोप
इवेंट प्लानर्स ने बताया कि नेहा की परफॉर्मेंस के लिए सारी तैयरियां पहले से हो चुकी थीं। उन्होंने बताया कि नेहा के लिए माइक, साउंड सिस्टम और बाकी सभी चीजें पहले से तैयार थीं। पेस डी ने कहा, “यह एक बड़ा शो था और सब कुछ टेक्निकल रूप से तैयार था। बाकी सभी कलाकारों ने समय पर परफॉर्म किया। इसलिए नेहा के आरोप हमें सही नहीं लगते।”
यह भी पढ़ें: महज 5 दिन में साउथ फिल्म ने कमाए इतने करोड़, ‘केसरी 2’ को दिखाया ठेंगा!