---विज्ञापन---

क्यों 3 घंटे देरी से आईं नेहा कक्कड़? मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा रोने लगी थीं, जिसे लेकर भी उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। मगर अब इस कंट्रोवर्सी पर अब नेहा कक्कड़ ने भी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो उस दिन 3 घंटे लेट स्टेज पर क्यों आई थीं।

Neha Kakkar Melbourne Concert
Neha Kakkar Melbourne Concert

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवादों में आ गया, जहां उन्हें लेट पहुंचने को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा रोने लगी थीं, जिसे लेकर भी उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। मगर अब इस कंट्रोवर्सी पर अब नेहा कक्कड़ ने भी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो उस दिन 3 घंटे लेट स्टेज पर क्यों आई थीं। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने देर से आने की वजह का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: मोहनलाल की L2: Empuraan का विलेन कौन? जिसने उड़ाया गर्दा! मिस्ट्री से उठा पर्दा

नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी

सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर 27 मार्च को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर सफाई दी है। सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘उन्होंने कहा कि वह 3 घंटे देरी से आई, लेकिन क्या उन्होंने यह भी पूछा कि मेरे और मेरे बैंड के साथ क्या हुआ? जब मैंने स्टेज पर बात की, तो मैंने किसी को नहीं बताया कि हम पर क्या गुजरी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को कोई नुकसान हो। लेकिन अब जब मेरा नाम घसीटा जा रहा है, तो मुझे बोलना ही होगा।’

क्यों देर से आई थीं नेहा कक्कड़

नेहा ने आगे अपने देर से आने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने अपने मेलबर्न दर्शकों के लिए बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया था? ऑर्गेनाइजर मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और यहां तक ​​कि पानी भी नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके लड़के उनके पास गए और उन्हें खाना मुहैया कराया। इन सबके बावजूद, हम फिर भी स्टेज पर गए और बिना किसी आराम या किसी चीज के शो किया क्योंकि मेरे फैंस घंटों मेरा इंतजार कर रहे थे।’

साउंड वेंडर को नहीं मिले पैसे

नेहा कक्कड़ ने आगे बताया है कि उनको इस बात का भी पता नहीं था कि शो भी रहा है या नहीं। ऑर्गेनाइजर ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया था, वो मेरे पैसे लेकर भाग गए थे। नेहा ने कहा, ‘देरी में साउंड चेक की भी भूमिका रही, क्योंकि उनके साउंड वेंडर ने साउंड लगाने से मना कर दिया, क्योंकि ऑर्गेनाइजर ने उन्हें पैसे नहीं दिए थे। जब हमारा साउंड चेक आखिरकार शुरू हुआ, तो मैं इवेंट लोकेशन तक नहीं पहुंच सकी।’

फैंस को सिंगर ने कहा शुक्रिया 

नेहा कक्कड़ ने अपनी पूरी बात इस पोस्ट के जरिए लोगों तक पहुंचाई है और इसके साथ ही सिगंर ने अपने सभी फैंस और चाहने वालों का आभार भी जताया है। नेहा कक्कड़ ने आखिर में कहा, ‘उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए खड़े होकर ऐसे काम किए, जैसे यह उनके साथ पर्सनल तौर पर हुआ हो। मैं अपने नेहार्ट्स का हमेशा मेरा साथ देने और मुझे सिर्फ प्यार देने के लिए जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है।’

यह भी पढ़ें: Eid 2025: निकाह के बाद पहली ईद मनाएंगे ये 5 स्टार कपल, 3 ने 2025 में रचाई शादी

First published on: Mar 27, 2025 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.