Neha Dhupia ने पहना कुछ ऐसा, देख घूमा यूजर्स का दिमाग, हुईं ट्रोल
Neha Dhupia Nude Pants Look file photo
Neha Dhupia Viral Video: नेहा धूपिया इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और एक समय पर वो बॉलीवुड मूवीज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरती नजर आती थीं। नेहा धूपिया अचानक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार उनका आउटफिट उनको चर्चा में ले आया है। मलाइका और नोरा जैसी एक्ट्रेसेस अक्सर ही अपनी ड्रेस के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार नेहा धूपिया ने कुछ ऐसा पहन लिया है कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर नेहा ने इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या पहना है, जिसे देखकर लोग शॉक्ड रह गए हैं।
पति अगंद संग दिखीं नेहा धुपिया (Neha Dhupia Viral Video)
नेहा धूपिया को आज सुबह मुंबई में उनके पति अंगद बेदी के साथ स्पॉट किया गया। जहां से कपल की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस दौरान नेहा अपने नो-मेकअप लुक में थीं और उन्होंने अपने बालों को फ्री छोड़ रखा था। वायरल वीडियो में नेहा और अंगद दोनों सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस बार नेहा ने सारी लाइमलाइट ले ली है, लोगों का ध्यान उनकी पेंट पर ही अटक गया है।
यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी से शादी के 4 महीने बाद ही तलाक लेंगे मशहूर एक्टर? वीडियो शेयर कर दिया जवाब
नेहा धूपिया के कपड़ों ने खींचा ध्यान
इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहना था कि लोगों का दिमाग ही घूम गया। दरअसल, नेहा धूपिया ने इस वीडियो में स्किन या न्यू़ड पिंक कलर की ट्रैक पैंट पहनी है और उसके ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की है। नेहा धूपिया के वीडियो को पहली नजर में देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने जैकेट के साथ कुछ नहीं पहना है और इस वजह से यह वीडियो लोगों अटेंशन ग्रैब कर रहा है।
यूजर्स का घूमा दिमाग
सोशल मीडिया पर नेहा के वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। नेहा के वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने बोला, 'मुझे लगा नीचे कुछ पहना नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ भी पहनते हैं ये लोग' तीसरे यूजर ने बोला, 'ये क्या पागलपंती है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पेंट के लिए खतरनाक कलर चॉइस।' तो एक यूजर ने बोला, 'ऐसे रंग के कपड़े क्यों पहनें, खतरनाक।'
यह भी पढ़ें: Game Changer समेत 5 फिल्में बिगाड़ेंगी Pushpa 2 का खेल, 2025 में होगी रिलीज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.