---विज्ञापन---

‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस की फैली मौत की खबर तो बोलीं- ‘मैं अभी जिंदा हूं..’

Neena Kulkarni Death Rumours: जया बच्चन की मां की मौत की खबर हाल ही में हर तरफ फैल गई थी, जबकि बाद में सामने आया था कि वो झूठ है। उनके बाद अब इस बीच अब स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने अपनी झूठी मौत की खबरों पर रिएक्ट किया है।

Yeh Hai Mohabbatein
Yeh Hai Mohabbatein

Neena Kulkarni Death Rumours: जया बच्चन की मां की मौत की खबर हाल ही में हर तरफ फैल गई थी, जबकि बाद में सामने आया था कि वो झूठ है। इसके अलावा अब कई सेलिब्रेटीज की झूठी मौत की खबर सामने आ चुकी है। इस बीच अब स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस की झूठी मौत की खबरें कुछ यूट्यूब चैनलों पर धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं, जिनसे उनके फैंस परेशान हो गए थे। ऐसे में अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर रिएक्ट किया है।

झूठी मौत की खबर पर बोलीं एक्ट्रेस

‘ये है मोहब्बतें’ फेम मशहूर एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी की मौत की अफवाह तेजी से फैल रही थीं। इन अफवाहों पर अब 69 साल की एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी। नीना कुलकर्णी ने  इंस्टाग्राम स्टोरी  पर लिखा, ‘यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में एक फर्जी खबर चल रही है। मैं अभी जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में बिजी हूं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें बढ़ावा दें। मेरी जय हो।’

यह भी पढ़ें: जो 5 एक्ट्रेस TV पर टॉप, वो BIGG BOSS में फ्लॉप, सलमान ने पहले हफ्ते ही बताया था बोरिंग

ये है मोहब्बतें में निभाया खास रोल (Neena Kulkarni Death Rumours)

एकता कपूर के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ को लोगों ने काफी प्यार दिया था, इस सीरियल के हर किरदगार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉक्टर इशिता अय्यर की मां माधवी अय्यर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ही थीं। नीना कुलकर्णी  ने मिसेज अय्यर के रोल में लोगों को खूब हंसाया था और हालांकि इसके अलावा भी वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

इन फिल्मों-शोज में नजर आईं नीना कुलकर्णी

जीना इसी का नाम है, कम्मल, सान्याल/रैना बोस कयामथ, बा बहू और बेबी, मेरी मां, एक पैकेट उम्मीद, धर्मराज देवयानी, ये है मोहब्बतें, अधूरी एक कहानी, सारथी, अंककी जैसे टेलीविजन सीरियल में काम करके अपनी एक खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीना कुलकर्णी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीवी ही नहीं बल्कि वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, नीना ने फिल्म लज्जा में अहम रोल निभाया था, इसके अलावा भी वो कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:Box Office पर Venom 3 के आगे बंदा सिंह चौधरी ढेर! सलमान की प्रमोशन से भी नहीं बढ़ा कलेक्शन

First published on: Oct 28, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.