Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

आप तलाकशुदा हैं? बेटी का ये सवाल सुन बुरी तरह टूट गई थीं एक्ट्रेस नीलम?

Neelam Kothari: नीलम कोठारी अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज  'फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' को लेकर चर्चा में बनी हैं। नीलम कोठारी ने ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में बताया कि उनकी बेटी को उनके तलाक के बारे में कैसे पता चला था और उसका रिएक्शन कैसा था।

Neelam Daughter
नीलम कोठारी

Neelam Kothari: 90 के दशक की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेसेस की जब भी बात होती है, तो लोगों के ध्यान में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस नीलम कोठारी का आता है। नीलम कोठारी अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज  ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स‘ को लेकर चर्चा में बनी हैं। नीलम कोठारी ने ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में बताया कि उनकी बेटी को उनके तलाक के बारे में कैसे पता चला था और उसका रिएक्शन कैसा था।

ऋषि से टूटी पहली शादी

नीलम कोठारी ने पहली शादी साल 2000 में बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से की थी, मगर कुछ समय बाद ही उन दोनों ने तलाक ले लिया।  ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के एक एपिसोड में एकता कपूर संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया है कि अपनी पहली शादी में वो अपनी पहचान ही खो बैठी थी। उन्हें इंडियन कपड़े पहनने, शराब और नॉन वेज छोड़ने के लिए कहा गया था। ऋषि और उनके बीच मनमुटाव काफी बढ़ गए थे, उसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन से तलाक ले लिया और एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की। उन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम अहाना सोनी है।

यह भी पढ़ें: क्यों टूटी एक्ट्रेस नीलम की पहली शादी, तलाक पर रोते हुए तोड़ी चुप्पी, कहा- नॉन वेज छोड़ने…

तलाक के बारे में बेटी को कैसे पता चला?

एकता कपूर से बात करते हुए नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने उस पल को याद किया, जब उनकी बेटी को उनके तलाक के बारे में पहली बार पता चला था। उस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस की आंखों से आंसू भी बहने लगे। नीलम ने बताया कि उनकी बेटी अहाना को गूगल पर उनको सर्च करने पर पता चला था कि उनका तलाक हो चुका है, जिससे वो बुरी तरह से टूट गई थीं। नीलम ने बताया, वो काम से वापस घर आई थीं और अहाना अपनी दोस्तों के साथ थी। वैसे तो अक्सर ही वो खेलती- कूदती और चीखती-चिल्लाती रहती थी, मगर उस दिन पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ था। फिर अहाना मेरे पास आई और पूछा, ‘मां, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं।’

बेटी के सवाल से हिल गई थी नीलम

नीलम ने बताया अहाना के उस सवाल से में चौंक गई थीं और मेरे पास कोई शब्द ही नहीं थे। मैंने अहाना से सबसे पहले पूछा, आपको कैसे पता चला? तो उसने कहा, “नहीं, आप एक सेलिब्रिटी हैं और मेरे दोस्त और मैं आपके बारे में गूगल पर सर्च रहे थे। सबसे पहली बात जो सामने आई वह यह थी कि आप तलाकशुदा हैं। आप शादीशुदा हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसकी बात सुनने के बाद मेरे दिमाग में बस एक यही बात आई थी कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी को इस बारे में पता चले।

यह भी पढ़ें:‘हराम के पैसे नहीं चाहिए’, सलमान खान के पिता के बयान पर फूटा बिश्नोई समाज का गुस्सा

First published on: Oct 19, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.