फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो मेल एक्टर्स से भी ज्यादा कमाई कर रही हैं। इन एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कहा जाता है। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन इन हसीनाओं को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़कर साउथ की स्टार एक्ट्रेस नयनतारा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी नेटवर्थ सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको उनकी नेटवर्थ कितनी है?
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद FWICE का बड़ा ऐलान, भारत में लगा पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन
फोर्ब्स इंडिया सेलेब्स लिस्ट में दर्ज नाम
नयनतारा फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत, शाहरुख खान, जयराम और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल है। एक्ट्रेस अपने करियर में 80 फिल्में कर चुकी हैं। वहीं साल 2018 में वो फोर्ब्स इंडिया की ‘सेलिब्रिटी 100’ की लिस्ट में भी शामिल थीं।
कितनी है नेट वर्थ?
साल 2023 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया। ‘जवान’ में उनके लुक्स और एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। टाटा स्काई के एक 50 सेकंड के विज्ञापन को करने के नयनतारा ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं वो एक मूवी करने के 10 करोड़ की मोटी रकम वसूलती हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस 200 करोड़ रुपयों की अकेली मालकिन हैं। नयनतारा की इस नेटवर्थ के पीछे उनकी फिल्मों की कमाई और विज्ञापन की कमाई शामिल हैं।
एक्ट्रेस की लव लाइफ
नयनतारा की लव लाइफ भी काफी अच्छी रही है। वो विग्नेश शिवन से शादीशुदा हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2015 में ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और एक भव्य समारोह में फैमिली की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की कहानी डॉक्यूमेंट्री के तौर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की थी। इसमें उन्होंने लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक दिखाई थी। इसका नाम ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ है।
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित से शादी के बाद कैसे बदली जिंदगी, डॉ. नेने ने अमेरिका से इंडिया तक के सफर पर की बात