रणवीर सिंह को बॉलीवुड के पावर हाउस के नाम से जाना जाता है। उनकी एक्टिंग और एनर्जी का हर कोई दीवाना है। एक्टर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अनुष्का शर्मा के साथ बैंड बाजा बारात मूवी से की थी। वहीं बहुत कम लोग ये जानते हैं कि उनके डेब्यू का कनेक्शन सलमान खान के एक्टर से जुड़ा है। जी हां सलमान खान के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी से रणवीर सिंह का डेब्यू जुड़ा हुआ है। नवाज ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर नवाज ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Virat Kohli से पंगा लेना Rahul Vaidya को पड़ा भारी, अब इन दो क्रिकेटरों ने किया अनफॉलो
किस मूवी के लिए किया ट्रेन?
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात को रिवील किया है। उन्होंने कहा कि मैंने रणवीर को ‘बैंड बाजा बारात’ में उनकी भूमिका के लिए कुछ समय तक उन्हें एक्टिंग में ट्रेन किया था। उस वक्त मैं वर्कशॉप वाला इंसान बन गया था। मैं कहता था कि जो भी एक्टर बनना चाहता है मैं उसके लिए हूं।
रणवीर की कला को निखारा
वहीं एक्टर ने आगे कहा कि एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती। रणवीर खुद बहुत मेहनती हैं, मैंने बस उन्हें डायरेक्शन दी है। साथ ही मैंने उन्हें ये बताया कि वो अपनी स्किल्स को किस तरह से एक्सप्लोर कर सकते हैं। उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’ में बखूबी अपने किरदार को निभाया है।
रणवीर ने इन मूवीज से बटोरी तारीफ
‘बैंड बाजा बारात’ में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। वहीं इस मूवी ने रणवीर को रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिखाया था कि उन्होंने इंडस्ट्री में स्टार बनने के लिए ही कदम रखा। वो ‘राम-लीला’, ‘लूटेरा’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिंबा’, ‘गली बॉय’, ’83’ और ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ जैसी मूवीज करके अपने फैंस के दिलों में अलग छाप छोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन का फोर्टिस अस्पताल से हेल्थ अपडेट, 4 में से 3 सर्जरी अभी बाकी