Nawazuddin Siddiqui Birthday Special: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का वो सितारा हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। बिना किसी गॉडफादर के नवाज का नाम आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। उनकी एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है लेकिन उनका कॉमिक टाइम भी काफी धमाकेदार रहा है। आज नवाज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके उन 5 आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताते हैं जो आज भी लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से किरदार शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की इनकम कितनी? हर महीने की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश
Manto
‘मंटो’ में नवाज ने सआदत हसन मंटो के रूप में नजर आए थे। ये लेखक मंटो के जीवन पर आधारित है। नवाज ने इस मूवी में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इस मूवी के पोस्टर को साल 2017 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था।
Faisal Khan
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नवाज के इस किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मूवी में फैजल खान के किरदार में वो छा गए थे। ये ही किरदार था जिसने उन्हें अलग लेवल की पहचान दिलाई। इस मूवी में नवाज के साथ-साथ मनोज बाजपेयी, तिग्मांशु धूलिया, जीशान कादरी, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में थे।
Chand Nawab
‘बजरंगी भाईजान’ का ये किरदार भी काफी फेमस है। इसमें नवाज ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया था। नवाज का ये किरदार एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का था। वहीं मूवी में नवाज के साथ-साथ सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे।
Dashrath Manjhi
‘मांझी-द माउंटेन मैन’ रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी थी। इसमें नवाज ने दशरथ मांझी का किरदार बखूबी निभाया था। इस मूवी में नवाज के साथ-साथ राधिका आप्टे भी लीड रोल में नजर आई थीं। इस मूवी में नवाज ने साबित कर दिया था कि वो एक्टिंग में सभी के उस्ताद हैं।
Raman
‘रमन राघव 2.0’ में नवाज का ये किरदार काफी फेमस हुआ था। इसमें उन्होंने रमन नाम के एक साइको किलर का किरदार निभाया था। वहीं मूवी में उनके साथ-साथ विक्की कौशल, शोभिता धुलिपाला और अनुष्का साहनी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: अपनी उम्र से आधी एक्ट्रेस रोमांस करना सीनियर एक्टर को पड़ा भारी, लोगों किया ट्रोल