Naomi Pomeroy Death: एक ऐसा उगता सितारा जिसने अपनी छोटी सी लाइफ में बड़ा नाम कमाया लेकिन सिर्फ 49 साल की उम्र में दुनिया तो अलविदा कह दिया। जी हां, टीवी की फेमस शेफ नाओमी पोमेरॉय (Naomi Pomeroy), जो पोर्टलैंड के फूड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नाओमी का 13 जुलाई को विलमेट नदी में डूबने से निधन हो (Naomi Pomeroy Death) गया। स्थानीय समाचार आउटलेट KEZI के अनुसार, पोमेरॉय, अपने पति, काइल लिंडेन वेबस्टर और एक दोस्त के साथ, क्रिस्टल लेक इंजॉय कर रही थी। लेकिन उसी वक्त एक हादसा हुआ और उनका बेड़ा एक रोड़े से टकराने के बाद तेज धारा में बह गया और पलट गया। हालांकि और लोग तो बच गए लेकिन नाओमी काल के गाल में समा गई।
कौन थी नाओमी पोमेरॉय कौन थीं?
पोर्टलैंड मंथली के अनुसार, नाओमी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में अपनी पहली रेसिपी बनाई थी। उनकी काबिलियत के आधार पर साल 2009 में उन्हें अमेरिकी टीवी शो में बेस्ट 10 नए शेफ के लिए चुना गया। ओपरा मैगज़ीन ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और 2010 में उन्हें उभरती हुई टॉप 10 महिलाओं में से एक का नाम दिया। 2013 में, वह टॉप शेफ्स मास्टर्स में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं, लेकिन खाना पकाने की प्रतियोगिता में आगे नहीं बढ़ सकीं।
What we know about Naomi Pomeroy’s drowning as of Tuesday evening https://t.co/dMIDBj1Tjk
— Michael Russell (@tdmrussell) July 17, 2024
अभी तक नहीं मिला शव
शेरिफ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, नाओमी पोमेरॉय के साथ गए बाकी लोगों को तो सही सलामत ढूंढ लिया गया है। लेकिन नाओमी के शव की अभी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि सोनार, अंडरवाटर कैमरों और ड्रोन का उपयोग करके क्षेत्र की खोज की, लेकिन भारी मलबे के कारण इसे ढूंढने में असमर्थ रहा। शेरिफ जेफ वान अर्सडाल ने एक बयान में कहा, वो नाओमी का पता लगाने और उसे उसके परिवार और प्रियजनों तक घर पहुंचाने के लिए समर्पित हैं।
Heard this news last night and couldn’t believe it.
Not sure I’ll get back in an Oregon river without a life jacket on again https://t.co/Ilg7MmO1gv
— Michael Russell (@tdmrussell) July 15, 2024
नाओमी को इसलिए किया गया सम्मानित
पोमेरॉय, जिन्हें 2014 में सर्वश्रेष्ठ शेफ नॉर्थवेस्ट और पैसिफिक के लिए जेम्स बियर्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अपने रेस्तरां बीस्ट के लिए भी जानी जाती थीं। ऐसी इंसान के यूं चले जाने के बाद से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर,अस्पताल में तोड़ा दम