---विज्ञापन---

100 करोड़ की फिल्म में एक्टर ने वसूले 30 करोड़, ‘डाकू महाराज’ ने रचा इतिहास

Nandamuri Balakrishna Fee In Daku Maharaj: साउथ की अपकमिंग फिल्म 'डाकू महाराज' के एक्टर ने फीस वसूली के मामले में इतिहास रच दिया है। एक्टर ने फिल्म के टोटल बजट का तीस प्रतिशत फीस चार्ज की है। आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर?

Nandamuri Balakrishna Fee In Daku Maharaj
Nandamuri Balakrishna Fee In Daku Maharaj

Nandamuri Balakrishna Fee In Daku Maharaj: साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म डाकू महाराज का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। साल 2024 में एक्टर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन इस साल की शुरुआत में अपनी फिल्म से धमाल मचाने के लिए एक्टर आ रहे हैं। संक्रांति के त्यौहार के मौके पर एक्टर की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। डाकू महाराज को एक्टर बालकृष्ण के करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म के बजट का 30 प्रतिशत उन्होंने फीस वसूली है।

डायरेक्टर और फिल्म से जुड़ी उम्मीदें

साउथ की अपकमिंग फिल्म ‘डाकू महाराज’ को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने वाल्टेयर वीरैया जैसी हिट फिल्म बनाई थी। यह फिल्म एक तेलुगु एक्शन ड्रामा है। फैंस को उम्मीद है कि बालकृष्ण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस धमाल मचा सकती है। दरअसल डायरेक्टर की फिल्म वाल्टेयर वीरैया के सक्सेस को देखते हुए आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

सैलरी में 50% की बढ़ोतरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक बालकृष्ण ने अपनी पिछली फिल्म’ भगवंत केसरी’ के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। लेकिन ‘डाकू महाराज’ के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 30 करोड़ रुपये कर ली है। इस फिल्म का टोटल बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। तो फिल्म के बजट का 30 प्रतिशत एक्टर ने अपनी फीस चार्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की इस फिल्म की फीस में डायरेक्ट 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी उनकी मेहनत को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  ‘मैं दिल दे रहा हूं, तुम दिमाग लगा रहे हो…’, विवियन डिसेना ने ईशा-अविनाश ने तोड़ा नाता

कब रिलीज होगी फिल्म डाकू महाराज?

बॉबी द्वारा निर्देशित फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को संक्रांति के त्यौहार के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म से ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला लीड रोल में हैं। जबकि बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। राम चरण की साउथ की फिल्म की ‘गेम चेंजर’ का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के पहले किसिंग सीन पर बवाल क्यों? जिसकी वजह से बैन हो गई थी फिल्म

First published on: Jan 04, 2025 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.