Nadaaniyan First Poster Out: बॉलीवुड में नया पेयर ने एंन्ट्री कर ली है। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म ‘नादानियां’ में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इनकी फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसमें दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म ‘नादानियां’ का पोस्टर जारी
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘नादानियां’ का पोस्टर को शेयर किया है। इस पोस्टर में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर एक ग्राउंड में बैठे हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म का नाम ‘नादानियां’ लिखा गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी जगह पर ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। फिल्म ‘नादानियां’ के साथ इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दर्शकों को इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
करण जौहर का निर्देशन और प्रोडक्शन
‘नादानियां’ फिल्म को धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसे करण जौहर, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन शौना गौतम ने किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर साथ में नजर आएंगे। ‘नादानियां’, जल्द ही आ रही है, सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर।”
यह भी पढे़ं: Rhea Chakraborty का 10वीं पास बॉयफ्रेंड कौन, जो मोबाइल निर्माता से बना अरबपति, जानें नेटवर्थ
करण जौहर का इब्राहिम के फैमिली पर पोस्ट
‘नादानियां’ फिल्म के पोस्टर रिलीज के पहले करण जौहर ने इब्राहिम की तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट शेयर किया था। इसमें उन्होंने इब्राहिम की मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान की तारीफ की थी। उन्होंने अमृता सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात और उनके साथ बिताए गए समय को याद करके उसके बारे में लिखा था।
यह भी पढे़ं: Salman-Sanjay की ये फिल्म आज भी नहीं हुई रिलीज, लेकिन गानों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स