TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘पति-पत्नी और पंगा’ के नाम से MX Player पर वेबसीरीज, JioHotstar पर आएगा रियालिटी शो

Pati-Patni Aur Panga: टीवी का अपकमिंग रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' के नाम पर ही पहले भी एक सीरीज बन चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं इस सीरीज में कौन-कौन हैं?

Pati-Patni Aur Panga: कलर्स का अपकमिंग शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। इस रियलिटी शो में टीवी की जानी-मानी हस्तियां अपने रियल लाइफ पति-पत्नी के साथ दिखाई देंगे। वहीं शो में पति-पत्नी की बॉन्डिंग के साथ-साथ उनकी छोटी-छोटी लड़ाई भी देखने को मिलेगी जो ऑडियंस को एंटरटेन करेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इसी नाम की एक वेब सीरीज भी आ चुकी है। जी हां पति-पत्नी और पंगा नाम से एमएक्स प्लेयर पर एक सीरीज भी बन चुकी है। चलिए आपको भी इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के विनर से आज उठेगा पर्दा, कहां और कब देखें भारती सिंह का ये कुकिंग शो?

अदा शर्मा-नवीन कस्तूरिया की वेब सीरीज

एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज में अदा शर्मा और नवीन कस्तूरिया लीड रोल में हैं। ये सीरीज एक ऐसे कपल पर है शादी के बाद जिनकी लाइफ में उथल-पुथल मच जाती है। दरअसल ये सीरीज एक ट्रांस महिला शिवानी भटनागर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी शादी रोमांचक अरोड़ा नाम के एक लड़के से हो जाती है। पहले दोनों में खूब प्यार होता है लेकिन बाद में जब शिवानी अपने पति रोमांचक को अपनी सच्चाई के बारे में बताती हैं तो उनके बीच बात तलाक तक पहुंच जाती है। इसके बाद कोर्ट ड्रामा भी आपको सीरीज में देखने को मिलेगा।

6 एपिसोड्स की सीरीज में सस्पेंस और मनोरंजन

वहीं शिवानी भटनागर का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है और रोमांचक अरोड़ा का किरदार नवीन कस्तूरिया ने प्ले किया है। इस सीरीज के 6 एपिसोड्स हैं और आपको हर एक एपिसोड में मनोरंजन देखने को मिलेगा। सीरीज में ये ही दिखाया गया है कि पति-पत्नी के बीच ये पंगा ठीक हो पाता है या नहीं? इस सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ फ्री टाइम में देख सकते हैं।

सीरीज से बिल्कुल अलग है टीवी शो

वहीं अब कलर्स के अपकमिंग की शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ की बात करें तो इसमें आपको सीरीज से रिलेटेड कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। ये एक रियलिटी शो है जिसमें टीवी की जोड़ियां अपनी लाइफ का रियलिटी चेक ऑडियंस को देती नजर आएंगी। रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, सुदेश लहरी-ममता लहरी, हिना खान-रॉकी जायसवाल और गीता फोगाट-पवन कुमार की जोड़ियां शो में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga कब देगा TV पर दस्तक? शो की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कौन-कौन आएगा नजर

First published on: Jul 27, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.