Sulagna Panigrahi Announce Pregnancy: कियारा आडवाणी के बाद एक और एक्ट्रेस मां बनने वाली है। कियारा-सिड के बाद टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल ने खास अंदाज में प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। साल 2025 में कई एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, जिसमें अब इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 में रेशमा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही का नाम भी शामिल हो गया है। सुलग्ना पाणिग्रही और उनके पति कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ शादी के 4 साल बाद अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा संग अफेयर पर क्या बोले Samarthya Gupta? एक्ट्रेस के पति की खोली पोल
मां बनने वाली हैं सुलग्ना पाणिग्रही
टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। सुलग्ना पाणिग्रही के पति बिस्वा कल्याण रथ भी मशहूर कॉमेडियन हैं। सुलग्ना पाणिग्रही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत जल्द… या तो इस वित्तीय वर्ष में या अगले वित्तीय वर्ष में।’
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही ने पति बिस्वा कल्याण रथ के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कपल ने अपने चार साल की झलक दिखाई है और फिर आखिर में एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं। कपल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कमेंट बॉक्स पर सेलेब्स और फैंस उनके बधाई दे रहे हैं।
शादी के 4 साल बाद बनेंगी मां
बिस्वा कल्याण रथ और सुलग्ना पाणिग्रही की शादी को 4 साल हो गए हैं और अब कपल अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। साल 2020 में कपल ने शादी रचाई थी और उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। सुलग्ना पाणिग्रही को मर्डर 2 के अलावा हाल ही में अनुपम खेर के साथ फिल्म विजय 69 में भी अहम रोल में देखा गया था। इसके अलावा ‘अम्बर-धारा’ और ‘विद्रोही’ जैसे शोज से सुलग्ना पाणिग्रही को घर-घर में पहचान मिली थी। एक्ट्रेस को आप फिल्म ‘अफसोस’ और ‘रेड’ में देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Aditi Sharma कौन? जिन पर पति ने लगाए चीटिंग के आरोप, चार महीने बाद ही हो रहा तलाक