Vivian Dsena in Munawar Faruqui Hafta Vasooli: कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी अपना नया शो ‘हफ्ता वसूली’ लेकर आए हैं। बीते दिन यानी 14 फरवरी को इस शो का पहला एपिसोड जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर टेलीकास्ट किया गया। शो के पहले गेस्ट विवियन डीसेना और शारिब हाशमी बने। दोनों गेस्ट्स ने अपनी बातों से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। वहीं जिसने ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा वो विवियन डीसेना थे। बिग बॉस 18 में मुनव्वर फारूकी ने विवियन डीसेना को सपोर्ट किया था। वहीं अब बिग बॉस के बाद विवियन और मुनव्वर को साथ देखना ऑडियंस को काफी अच्छा लगा। आइए आपको बताते हैं शो में विवियन ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent Controversy के बाद क्या रोए Samay Raina? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
केमिस्ट्री टीचर पर क्रश
वेलेंटाइन डे पर इस शो का पहला एपिसोड रिलीज किया गया। इस मौके पर शो के पहले सेगमेंट में मुनव्वर ने विवियन से भी वेलेंटाइन से रिलेटेड सवाल पूछा। मुनव्वर ने पूछा कि अपनी बीवी से पहले किसी को दिल दिया? विवियन ने इस पर कहा कि बचपन में उन्हें अपनी केमिस्ट्री टीचर पर क्रश आया था।
बिग बॉस की जर्नी
विवियन ने इस दौरान अपनी ‘बिग बॉस 18’ की जर्नी भी बताई। उन्होंने कहा, ‘जब भी मुझे घर की याद आती थी और मैं अपसेट होता था तो मैं पूल साइड पर जाकर बैठ जाता था। वो मेरा फेवरेट स्पॉट था।’ विवियन ने आगे बताया, ‘शो में मैं हमेशा ये सोचता था कि मेरी वजह से कोई हर्ट ना हो जाए। इसी इरादे से मैंने गेम भी खेला। मैंने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन लोगों का दिल तो जीत लिया।’
मुनव्वर की तारीफ
विवियन ने मुनव्वर की तारीफ भी की। उन्होंने बताया, ‘मैंने कोविड में मुनव्वर की काफी वीडियोज देखी हैं। इसकी स्टैंड अप कॉमेडी वीडियोज वाकई बेहतरीन होती थीं।’ साथ ही विवियन ने कहा कि भले ही मैं बिग बॉस 18 ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन पिछले साल ही मेरा भाई मुनव्वर हमारे लिए ट्रॉफी लेकर आ गया था।
यह भी पढ़ें: ‘उसे कोई सिक्योरिटी नहीं बचा पाएगी…’, Ranveer Allahbadia के फरार होने के बीच मिली एक और धमकी