TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Munawar Faruqui के The Society से एलिमिनेट हुए ये 9 कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में किस-किसका नाम?

Munawar Faruqui The Society: मुनव्वर फारूकी के लेटेस्ट शो 'द सोसाइटी' के चार एपिसोड्स जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हो चुके हैं। इनमें 9 कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

Munawar Faruqui The Society: मशहूर कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी का शो ‘द सोसाइटी’ जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे चुका है। वहीं पहले ही दिन शो से 9 कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट गया है। फिलहाल शो के 4 एपिसोड्स ही टेलीकास्ट किए गए हैं। इन 4 एपिसोड्स में 25 में से सिर्फ 16 ही कंटेस्टेंट्स बचे। इस शो में मुनव्वर फारूकी के साथ एमएक्स प्लेयर के शो लॉकअप में नजर आ चुकीं आजमा फल्लाह भी दिखाई दीं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जाने-माने इंफ्लुएंसर नजर आए। आइए आपको बताते हैं एलिमिनेटेड सदस्यों में किस-किसका नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui The Society: 3 कैटेगरी में बटेंगे 25 सितारे, शो में दिखेगी 200 घंटे की महाजंग

9 कंटेस्टेंट्स कैसे हुए नॉमिनेट?

शो के पहले चार एपिसोड्स में आपको ‘स्क्वीड गेम’ जैसे टास्क देखने को मिलेंगे। शो के शुरुआत में ही सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक कार्ड दे दिया गया और उस पर नंबर लिखे थे। इसके बाद कंटेस्टेंट्स को तीन-तीन की टीम में बंटने के लिए कहा गया। साथ ही ये भी कहा गया कि उनका जोड़ 21 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर 21 से ज्यादा हुआ तो तीनों एलिमिनेट हो जाएंगे। जिसके बाद इस टास्क के बाद 9 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो गए।

किस-किसका कटा पत्ता?

शो में जो कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हुए उनमें मोनू, चिन्मय, अंजलि, आदर्श, उत्कर्ष, कुणाल, यतिन, प्रांजलि पपनई और अंकित अरोड़ा हैं। हालांकि अंकित की शो में फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। अब वो ‘द रैग्स’ की टीम का हिस्सा हैं। तो अब शो से 8 कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो गया है और 25 में से सिर्फ 17 ही गेम में बने हुए हैं।

जियो हॉटस्टार पर देखें चार एपिसोड्स

बता दें इस शो के चार एपिसोड्स को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है। वहीं शो का कॉन्सेप्ट रोडीज, बिग बॉस, स्क्वीट गेम्स और बैटलग्राउंड से मिलता-जुलता नजर आया। शो को मुनव्वर फारूकी होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं और बीच-बीच में ट्विस्ट ऐड करके गेम को और टफ बनाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रेया कालरा भी होस्ट करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं ‘मिस रूल’? Munawar Faruqui के शो के नए प्रोमो में आईं नजर

First published on: Jul 22, 2025 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.