Tuesday, 19 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

डॉक्टर बने रॉकस्टार… लॉकडाउन से शुरू किया सफर, अब म्यूजिक से दिल जीत रहे मुंबई के सर्जन

Doctors Band The Chords: मुंबई के डॉक्टर्स का 'द कॉर्ड्स' बैंड काफी फेमस है। लॉकडाउन में इन डॉक्टर्स ने इस बैंड को शुरू किया था अब ये बैंड अपने म्यूजिक से सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। आइए आपको भी इस बैंड के बारे में बताते हैं।

Doctors Band The Chords: बॉलीवुड सिंगर्स अक्सर अपने सुरों का जादू ऑडियंस पर चलाते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे म्यूजिक बैंड की बात करने जा रहे हैं जो डॉक्टर्स होने के साथ-साथ रॉकस्टार भी हैं। जी हां मुंबई के छह स्पाइन सर्जन का एक ग्रुप ‘द कॉर्ड्स’ नाम का एक बैंड चलाते हैं। इन डॉक्टर्स ने कोरोना के टाइम पर अपना बैंड शुरू किया था और आज ये अपने म्यूजिक से लोगों का दिल जीत रहे हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से चीजें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara के दीवानों को Netflix पर देखनी चाहिए ये रोमांटिक फिल्में, दोगुना आएगा मजा

कौन-कौन इस बैंड में शामिल?

बैंड के इन छह सदस्यों को मेडिकल फील्ड में तो महारत हासिल है ही लेकिन वो म्यूजिक वर्ल्ड में भी छाए हुए हैं। इनमें कोई गिटार बजाते हैं तो कोई तबला बजाने में माहिर है। मुंबई के इस फेमस बैंड में डॉ. अभय नेने, डॉ. अरविंद कुलकर्णी, डॉ. संभव शाह, डॉ. अभिलाष एन. ध्रुव, डॉ. अमित शर्मा और डॉ. मिहिर बापट शामिल हैं। ये बैंड कई मेडिकल कॉन्फ्रेंस में अपने गानों से लोगों का दिल जीत चुके हैं।

लॉकडाउन में की शुरुआत

‘द कॉर्ड्स’ नामक इस बैंड में आपको मेडिकल और संगीत का संगम सुनने को मिलता है। इसमें डॉ. कुलकर्णी तबला बजाते हैं, डॉ. अभिलाष गिटार, डॉ. नेने गिटार, कैजोन और पियानो और डॉ. अमित शर्मा सैक्सोफोन बजाते हैं। इन्होंने इन सबकी की प्रैक्टिस लॉकडाउन में शुरू की थी। इस दौरान डॉक्टर्स को काम से थोड़ी फुरसत मिली तो उन्होंने अपने अंदर की कला को समझकर इस बैंड को बनाया।

एक-दूसरे की तालमेल से बना बैंड

इन डॉक्टर्स के साथ उनकी बैकग्राउंड स्टोरी भी जुड़ी है। जहां किसी ने फिर से गिटार उठाया तो किसी ने लॉकडाउन में म्यूजिक सीखा। इन दोस्तों की तालमेल ने अपने बैंड को फेमस कर दिया। ओपीडी में सर्जरी से लेकर म्यूजिक की दुनिया तक इन डॉक्टर्स की तालमेल अलग ही दिखती है। ये डॉक्टर्स बताते हैं कि हम एक-दूसरे को मेडिकल फील्ड से जानते थे लेकिन म्यूजिक ने हमें और करीब कर दिया। इससे हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई।

इन कॉन्फ्रेंस में कर चुके परफॉर्म

बता दें ये बैंड एशिया स्पाइन कॉन्फ्रेंस और SMISS-AP जैसी कॉन्फ्रेंस में अपने सुरों का जादू बिखेर चुका है। बैंड के एक सदस्य डॉ. नेने का कहना है कि दिमाग के लिए म्यूजिक बेहद जरूरी है। अपने शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए हम कसरत करते हैं लेकिन म्यूजिक हमारे दिमाग को शांति देता है। म्यूजिक दिमाग की एक जरूरी एक्सरसाइज होती है।

यह भी पढ़ें: Dacoit फिल्म के सेट पर हादसा! Mrunal Thakur और Adivi Sesh हुए चोटिल

First published on: Jul 29, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.