बॉलीवुड और टीवी जगत के फेमस एक्टर मुकुल देव के असामयिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है, जिसकी खबर से उनके फैंस और करीबियों को गहरा सदमा पहुंचा है। सोनू सूद, मनोज बाजपेयी, दीपशिखा नागपाल और नील नितिन मुकेश समेत कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपनी भावनाएं शेयर कीं हैं। बता दें कि उन्होंने हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम फिल्मों में काम किया और छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई।
विंदू दारा सिंह ने दी जानकारी
मुकुल देव के निधन की पुष्टि एक्टर विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए से दी। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मेरे भाई मुकुलदेव, शांति से आराम करो! तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा याद रहेगा और SonOfSardaar2 तुम्हारा आखिरी गीत होगा, जिसमें तुम दर्शकों को हंसी और खुशी दोगे।”
मनोज बाजपेयी ने जताया शोक
एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव को याद करते हुए शोक जताया है। उन्होंने एक्टर को याद करते हुए लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और करीबियों के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”
It’s impossible to put into words what I’m feeling. Mukul was a brother in spirit, an artist whose warmth and passion were unmatched. Gone too soon, too young. Praying for strength and healing for his family and everyone grieving this loss. Miss you meri jaan…until we meet… pic.twitter.com/grfN3XKz7b
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 24, 2025
सोनू सूद और नील नितिन मुकेश ने जताया शोक
मुकुल देव के निधन पर सोनू सूद ने भी अपना दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “RIP मुकुल भाई, आप एक रत्न थे। हमेशा आपकी याद आएगी।” उन्होंने साथ ही मुकुल के भाई राहुल देव को भी इस दुख की घड़ी में हिम्मत बनाए रखने की बात कही।
RIP Mukul bhai 💔
You were a gem. Will always miss you.
Stay strong @RahulDevRising bhai. pic.twitter.com/o0ER978euR— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2025
दोस्त नील नितिन ने की किया पोस्ट
वहीं मुकुल देव के दोस्त नील नितिन मुकेश ने ट्वीट किया, “मुकुल के इतनी जल्दी चले जाने की खबर से दुखी हूं। वह एक पावरहाउस कलाकार और बेहतरीन इंसान थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”
Really upset with the sad news of dear Mukul leaving us so soon. A powerhouse performer and a lovely person. My deepest condolences to @RahulDevRising @mugdhagodse267 and the entire family. God be with you all during these tough times. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻. Om Shanti. pic.twitter.com/48ARopc9vk
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) May 24, 2025
यह भी पढ़ें: ‘बहुत जल्दी चले गए…’Mukul Dev के निधन से सदमे में Manoj Bajpayee, लिखा भावुक नोट
दीपशिखा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके साथ एक पुरानी फोटो को साझा करते हुए लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है मुक्स। RIP।”
मुकुल देव वर्कफ्रंट
बता दें कि मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 1996 में टीवी शो मुमकिन से अभिनय की शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दस्तक से बड़े पर्दे पर कदम रखा। वह यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर. राजकुमार, और जय हो जैसी फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने सेंट कोलंबा स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की और रायबरेली के इंदिरा गांधी विमानन संस्थान से एयरोनॉटिक्स में सर्टिफिकेट प्राप्त किया था।
यह भी पढ़ें: ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल, जानिए कितनी फीस की लौटाई रकम