Mukesh Khanna on Salman Khan: ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज से पॉपुलैरिटी बटोर चुके दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर में चर्चा रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स को लेकर वह अपनी राय हमेशा मुखर तौर पर रखते आए हैं। यही वजह है कि कई बार उन्हें विवादों का हिस्सा भी रहना पड़ा है। एक बार फिर मुकेश खन्ना ने कुछ ऐसा कहा है जिससे हंगामा हो सकता है। दरअसल, उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आड़े हाथ लेते हुए उनकी फीस पर निशाना साधा है।
मुकेश खन्ना ने लिखा पोस्ट
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के न्यूज पेपर को दिए एक इंटरव्यू की कटिंग शेयर की है। इसमें डायरेक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के राइटरों को लेकर बात की है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में एक्टर्स के मुकाबले राइटरों को बहुत कम पैसे दिए जाते हैं। अब न्यूज पेपर की कटिंग को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने सलमान खान पर निशाना साधा है।
सलमान खान पर कसा तंज
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘जिस दिन हमारे यहां राइटर को सलमान खान से ज्यादा पैसे मिलने लग जाएंगे, बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बनने लगेंगी। हे भगवान कौन बचाएगा बॉलीवुड को ???’ उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स भी मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने अश्लीलता परोसी, तब विरोध क्यों नहीं…?’ अनिरुद्धाचार्य ने फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास
शाहरुख-रणवीर पर भी साध चुके निशाना
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना हमेशा से बॉलीवुड स्टार्स पर अपनी मुखर राय रखते आए हैं। सलमान ही नहीं वह शाहरुख खान को भी कई बार ट्रोल कर चुके हैं। हालांकि जब शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला तो मुकेश खन्ना ने उनकी तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह को न्यूड फोटोशूट कराने के लिए भी काफी लताड़ा था। अब मुकेश खन्ना ने फिर से सलमान खान को आड़े हाथ लिया है।