Mufasa Vs Vanvaas Box Office Collection Day1: बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन इस बीच अब एक फिल्म ने पहले ही दिन दिखा दिया है कि वो आने वाले दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को टक्कर दे सकती है। 20 दिसंबर को थियेटर में दो फिल्मों ने दस्तक दी है, जिनके बारे में बात कर रहे हैं। ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा है।
तीसरे हफ्ते ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं और इस शुक्रवार फिल्म ने करीबन 13.75 करोड़ की कमाई की है। सबसे ज्यादा कमाई पुष्पा 2 ने अपने हिंदी वर्जन में ही की है,जहां तेलुगु में 3.4 करोड़ कमाए हैं, तो हिंदी में 11 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ भारत में ही मूवी ने 1004.35 करोड़ की टोटल कमाई कर डाली है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa से रातोंरात रिप्लेस हुई ‘आध्या’, मेकर्स के फैसले से एक्ट्रेस को लगा झटका
‘मुफासा: द लॉयन किंग’ की फर्स्ट डे कमाई?
‘मुफासा: द लॉयन किंग’ एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे हिंदी में शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डब किया है। यह फिल्म ग्लोबली अच्छा कलेक्शन कर रही है और भारत में तो फिल्म ने पहले ही दिन मोटी रकम छापी है। ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की है। इंग्लिश में 4 करोड़, हिंदी में 3 करोड़, तेलुगु में 2 करोड़ और तमिल भाषा में 1 करोड़ की कमाई की है, सिर्फ इंडिया में 10 करोड़ कमाई पहले दिन के हिसाब से ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के लिए काफी अच्छी शुरुआत है।
‘वनवास’ का हाल-बेहाल
गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के परिवारिक फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम ‘वनवास’ है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में है, मगर फिल्म की पहले दिन बुरी शुरुआत हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वनवास’ ने पहले दिन देश में महज 60 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra ने Chum Darang को क्यों बताया फेक, सलमान ने मंच से दिया सबूत