Wednesday, 12 March, 2025

---विज्ञापन---

6103 करोड़ कमाए, 2024 में आई, OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Mufasa The Lion King

Mufasa The Lion King OTT release: अगर आप भी शाहरुख खान, आर्यन और अबराम की आवाज वाली फिल्म 'मुफासा द लॉयन किंग' को थियेटर में देखने से चूक गए थे, तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है।

mufasa the lion king (
mufasa the lion king (

Mufasa The Lion King OTT release: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का 500 और 1000 करोड़ पार करना अब काफी आम हो गया है। विक्की कौशल की फिल्म छावा भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मगर हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसने बॉक्स ऑफिस पर 6 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। एनिमेटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं और इस एनिमेटेड मूवी ने भी लोगों को काफी इंप्रेस किया था।

अगर आप भी शाहरुख खान, आर्यन और अबराम की आवाज वाली फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ को थियेटर में देखने से चूक गए थे, तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है और मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म आने वाली है, वो भी रिवील हो गया है।

यह भी पढ़ें: Holi 2025: अधूरी है इन 6 एवरग्रीन गानों के बिना होली, सुनते ही थिरक उठते हैं पैर

2024 में आई थी फिल्म

बच्चों से लेकर बड़ों ने फिल्म ‘द लॉयन किंग’ को बहुत पसंद किया था, साल 2024 में उसका सीक्वल ‘मुफासा द लॉयन किंग’ आया। ‘मुफासा द लॉयन किंग’ दिसंबर 2024 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6103 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख और आर्यन के अलावा अबराम ने भी हिंदी के लिए आवाज दी थी।

क्या है फिल्म की कहानी

‘मुफासा द लॉयन किंग’ को डायरेक्टर बैरी जेनकिंस ने बनाया था और इस फिल्म में मुफासा की जर्नी को दिखाया गया है कि कैसे एक अनाथ अपने दम पर जंगल का राजा बनता है। मुफासा और टाका की दोस्ती को भी फिल्म में बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया गया है, जिसे लोगों ने पसंद भी किया।

ओटीटी पर कब दस्तक देगी फिल्म

मेकर्स ने ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की ओटीटी रिलीज डेट रिवील कर दी है, जिसे जानकर फैंस खुश हो गए हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ‘मुफासा द लॉयन किंग’स्ट्रीम होगी। अगर इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का आप इंतजार कर रहे थे, तो बता दें कि यह फिल्म इसी महीने यानी 26 मार्च 2025 को ओटीटी पर अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: Metro In Dino Release Date: 8 स्टार्स की ‘मेट्रो इन दिनों’ इस दिन होगी रिलीज, 4 कपल्स का दिखेगा मॉर्डन रोमांस

First published on: Mar 12, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.